मेरा मुख्य लक्ष्य वर्ल्ड कप के दौरान पूरी तरह से फिट रहना है, दिग्गज ऑलराउंडर का बयान

India v Scotland - ICC Men's T20 World Cup 2021
India v Scotland - ICC Men's T20 World Cup 2021

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने वर्ल्ड कप (World Cup) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनका प्रमुख टार्गेट वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से फिट रहना है। पांड्या के मुताबिक इसको ही ध्यान में रखते हुए वो अपनी ट्रेनिंग करते हैं।

हार्दिक पांड्या की अगर बात करें तो वो टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं। लगातार वो टीम के लिए कभी नहीं खेल पाए हैं। हालांकि जब वर्ल्ड कप आता है तो फिर हार्दिक पांड्या उसमें जरूर हिस्सा लेते हैं।

मैं वर्ल्ड कप के दौरान पूरी तरह से फिट रहना चाहता हूं - हार्दिक पांड्या

वहीं पांड्या का कहना है कि वो वर्ल्ड कप के लिए खुद को पूरी तरह से फिट रखना चाहते हैं और उसी हिसाब से अपनी तैयारी करते हैं। हार्दिक पांड्या ने कहा,

मेरा मुख्य लक्ष्य है जब वर्ल्ड कप का आयोजन हो तो मैं अपने पीक पर रहूं। वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ही मैं अपनी सारी प्लानिंग और तैयारियां करता हूं। मैं अपने देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं। इससे मुझे काफी खुशी होगी और मैं गर्व महसूस करूंगा।

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। इसके बाद न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में वो टीम का हिस्सा नहीं थे और इंजरी की वजह से विजय हजारे ट्रॉफी में भी नहीं खेले। 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही हार्दिक पांड्या का ग्राफ नीचे गिरता चला गया है। इंजरी की वजह से वो ज्यादातर भारतीय टीम से बाहर ही रहे हैं। वहीं भारतीय टीम में उनका परफॉर्मेंस भी अच्छा नहीं रहा। चोटिल होने की वजह से उन्होंने गेंदबाजी करना बंद कर दिया। हाल ही में उन्हें आईपीएल में अहमदाबाद टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता