भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) क्रिकेट के मैदान के बाहर अपने स्वैग के लिए जाने जाते हैं। वह सोशल मीडिया में अपनी डांस की वीडियो डालते रहते हैं। उन्होंने ऐसी ही एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह अपनी पत्नी नतासा स्टेनकोविच (Natasa Stankovic) के साथ नजर आ रहे हैं।
दरअसल, उस वीडियो में नतासा भारतीय ऑलराउंडर को डांस सिखा रही हैं और हार्दिक भी अपनी पत्नी के साथ स्टेप बाई स्टेप डांस सीख रहे हैं। इस वीडियो में पति-पत्नी के बीच अच्छा तालमेल नजर आ रहा है। इन दोनों की केमेस्ट्री को सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है।
हार्दिक को डांस करने का बहुत शौक है और उन्हें अक्सर पार्टियों में और ड्रेसिंग रूम के अंदर ट्रेंडिंग गानों पर थिरकते देखा जाता है। हाल ही में हार्दिक ने खुद एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह महेंद्र सिंह धोनी के साथ दुबई में एक करीबी दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में नाचते हुए नजर आए थे।
हार्दिक हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे में टी20 सीरीज खेलते हुए नजर आए थे। उस सीरीज में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं थे, ऐसे में हार्दिक को ही टीम की कमान सौपीं गई थी। उनके नेतृत्व में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी। सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था। वहीं बे ओवल में खेले गए दूसरे टी20 में भारत ने 65 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। इसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम की मदद से टाई रहा था और भारत ने टी20 सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी।
हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का खिताब जीता था। इसके अलावा उन्हें जब-जब भारत की टीम की अगुवाई करने का मौका मिला है, उन्होंने प्रभावित किया है। ऐसे में वह भविष्य में भारत की नियमित कप्तानी के लिए मजबूत विकल्प बनकर उभरे हैं।