भारतीय टीम में कप्तानी को लेकर हो सकता है बहुत बड़ा बदलाव, हार्दिक पांड्या को लेकर अहम फैसला - रिपोर्ट

England v India - 3rd Royal London Series One Day International
England v India - 3rd Royal London Series One Day International

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में मिली हार के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में इस वक्त बड़े पैमाने पर फेरबदल हो रहे हैं। बीसीसीआई ने सबसे पहले सेलेक्टर्स की पूरी टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया और वहीं अब खबरें ये भी आ रही हैं कि कप्तानी में भी बड़ा फेरबदल हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग - अलग कप्तान बनाने के बारे में सोच रही है और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टी20 का नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

दरअसल पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप से भारतीय टीम का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा है। टीम को पिछले दोनों ही वर्ल्ड कप में करारी हार मिली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार भी टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में करारी शिकस्त मिली। अब टीम में बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

अगली सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया जाएगा - सोर्स

इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले अधिकारिक तौर पर कप्तान नियुक्त कर दिया जाएगा। वहीं रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। बीसीसीआई के एक सोर्स ने कहा,

हार का असर टीम के ऊपर पड़ा है और अब चेंज का समय है। हम सबको लगता है कि रोहित शर्मा काफी कुछ योगदान दे सकते हैं लेकिन ये माना जा रहा है कि उनके ऊपर काफी ज्यादा जिम्मेदारी दे दी गई है। अब वो युवा तो होने वाले नहीं हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हमें अभी से तैयारी करनी शुरू करनी होगी। हार्दिक पांड्या कप्तानी के लिए एकदम परफेक्ट हैं। अगली टी20 सीरीज से पहले सेलेक्टर्स अधिकारिक तौर पर हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का कप्तान बनाने का ऐलान कर देंगे।

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई में ही टीम इंडिया इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now