Hardik Pandya होंगे भारतीय टीम के अगले कप्तान, पाकिस्तान से हुई भविष्यवाणी

India v Australia - T20 International Series: Game 3
India v Australia - T20 International Series: Game 3

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने बड़ी भविष्यवाणी की है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने कहा है कि हार्दिक पांड्या भारत के अगले कप्तान हो सकते हैं। वहीं मिस्बाह उल हक ने भी हार्दिक पांड्या की काफी तारीफ की है।

हार्दिक पांड्या इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं। आईपीएल 2022 से वो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में वो बेहतरीन योगदान दे रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को आईपीएल का टाइटल जिताया था और उसके बाद से ही उनका परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन रहा है।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। तीन विकेट चटकाने के अलावा उन्होंने 40 रन भी बनाए। पांड्या ने विराट कोहली के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की। इस भागीदारी के कारण टीम इंडिया ने पाकिस्तान की तरफ जाता हुआ मुकाबला अपने नाम कर लिया।

हार्दिक पांड्या अच्छी तरह से गेम को रीड करते हैं - मिस्बाह उल हक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने पांड्या की काफी तारीफ की। ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

“हार्दिक पांड्या को अगर आप देखें, पहली दफा उसने शायद कप्तानी की है। आईपीएल में जिस तरह से उन्होंने टीम का नेतृत्व किया और टीम को जिताया उससे पता चलता है कि प्रेशर को काफी अच्छी तरह से उन्होंने संभाला। विशेष रूप से टीम में उनका रोल एक फिनिशर का है और आप फिनिशर तभी बन सकते हैं जब कॉन्फिडेंट हों और मानसिक रूप से मजबूत हों। उनके पास गेम को रीड करने की जबरदस्त क्षमता है।

वहीं वकार यूनिस ने मिस्बाह उल हक की बात का समर्थन करते हुए कहा कि हार्दिक पांड्या भारत के अगले कप्तान बन सकते हैं। उन्होंने कहा,

मुझे हैरानी नहीं होगी अगर हार्दिक पांड्या को भारत का अगला कप्तान बनाया जाता है।

Quick Links