हार्दिक पांड्या 2024 टी20 वर्ल्ड कप में करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी, पूर्व क्रिकेटर ने दिया चौंकाने वाला बयान

New Zealand v India T20I Media Opportunity
New Zealand v India T20I Media Opportunity

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टी20 में इंडियन टीम की कप्तानी को लेकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टी20 फॉर्मेट में अब चयनकर्ता सीनियर खिलाड़ियों से आगे बढ़ चुके हैं और ऐसा लगता है कि हार्दिक पांड्या ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।

हार्दिक पांड्या को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं सूर्यकुमार यादव को उप कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। इस सीरीज के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है।

हार्दिक पांड्या टी20 में कप्तान के तौर पर बरकरार रहेंगे - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक हार्दिक पांड्या आगे भी टी20 में कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

हार्दिक पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी सौंपी गई थी और ऐसा लगता है कि अब वही कप्तान रहने वाले हैं। आने वाले समय में हार्दिक ही टी20 में टीम इंडिया के कप्तान होंगे और इसका मतलब ये हुआ कि वो आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम की अगुवाई करेंगे।

रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 टीम में जगह नहीं मिलने को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा,

मुझे लगता है कि टीम पहले ही अलग दिशा में आगे बढ़ चुकी थी और अभी भी वैसा ही है। कुछ चेंज नहीं हुआ है। किसी भी सीनियर खिलाड़ी को नहीं सेलेक्ट किया गया है। केएल राहुल उपलब्ध नहीं हैं लेकिन वर्ल्ड कप के बाद से ही रोहित और कोहली को नहीं खिलाया गया है।

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई में वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों का चयन किया गया है। कई प्लेयर ऐसे हैं जिन्हें पहली बार टीम में जगह मिली है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment