पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की कप्तानी करने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि हार्दिक पांड्या की लगातार इंजरी की वजह से ऐसा होता नहीं दिख रहा है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक हार्दिक पांड्या ने काफी ज्यादा क्रिकेट मिस कर दिया है और अब वो सीधे आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। इसी वजह से चीजें उनके खिलाफ जा रही हैं।
हार्दिक पांड्या वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे और तब से ही मैदान में नजर नहीं आये हैं। टूर्नामेंट में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ चोट लगी थी और उसके बाद वो शेष मैचों से बाहर हो गए थे। इंजरी की वजह से ही वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज और दक्षिण अफ्रीका दौरे का भी हिस्सा नहीं बने। इसी बीच हार्दिक पांड्या को आईपीएल में मुंबई इंडियंस का कप्तान भी बना दिया गया। हार्दिक ने गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ मुंबई इंडियंस का दामन थाम लिया।
रोहित शर्मा करेंगे टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी - आकाश चोपड़ा
इससे पहले ये भी खबरें आई थीं कि हार्दिक पांड्या शायद अगले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करें। हालांकि आकाश चोपड़ा के मुताबिक इंजरी की वजह से ऐसा संभव नहीं है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
हार्दिक पांड्या शायद टीम के कप्तान नहीं होंगे, क्योंकि उनकी फिटनेस को लगातार समस्या बनी हुई है। वो इस वक्त टीम का हिस्सा नहीं हैं। वर्ल्ड कप के दौरान उनका एंकल मुड़ गया था और तबसे ही वो बाहर चल रहे हैं। हार्दिक अफगानिस्तान सीरीज में भी नहीं खेलेंगे और टेस्ट मैचों में वो वैसे भी नहीं खेलते हैं। वो अब सीधे आईपीएल में खेलेंगे और ये चीजें उनके खिलाफ जा रही हैं। मेरे हिसाब से रोहित शर्मा टी20 में कप्तानी करेंगे और टी20 वर्ल्ड कप में भी वही कप्तान होंगे।