हार्दिक पांड्या को आयरलैंड दौरे के लिए बनाया जा सकता है भारतीय टीम का कप्तान 

आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया
आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के भविष्य को लेकर लगातार नकारात्मक खबरें सामने आ रही थी लेकिन इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में सभी आलोचनाओं को दूर कर दिया है। हार्दिक के लिए धीरे-धीरे चीजें वापस ठीक हो रही है और हाल ही में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में भी शामिल किया गया। इस खिलाड़ी ने अपनी कप्तानी से भी आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी है और इसी वजह से भारत के आयरलैंड दौरे (IRE vs IND) के लिए कप्तान को लेकर हार्दिक के नाम पर चर्चा हो रही है।

हार्दिक को पहली बार कप्तानी का मौका मिला और उन्होंने बखूबी अपनी टीम गुजरात टाइटंस के नेतृत्व किया। उनकी अगुवाई में गुजरात लीग स्टेज में टॉप पर रही और इसके बाद पहला क्वालीफ़ायर जीतकर फाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बनी।

इनसाइडस्पोर्ट की खबर के मुताबिक चयन समिति के सदस्य ने कहा,

हार्दिक प्रभावशाली रहे हैं। इससे ज्यादा संतोष की बात यह है कि वह एक कप्तान के तौर पर काफी जिम्मेदार खिलाड़ी बन गए हैं। वह निश्चित रूप से आयरलैंड दौरे के लिए कप्तानी की भूमिका के लिए चीजों की योजना में हैं।

भारतीय टीम करेगी आयरलैंड दौरा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के बाद भारत की मुख्य टीम इंग्लैंड दौरे पर जायेगी लेकिन उसी दौरान एक दूसरे दर्जे की भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर भी जाएगी। इस दौरे पर भारत को 26 और 28 जून को डबलिन में दो टी20 मैच खेलने हैं। प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के कारण हार्दिक को पहली बार भारतीय टीम को लीड करने का मौका मिल सकता है।

इस दौरे के लिए हेड कोच राहुल द्रविड़ भी उपलब्ध नहीं होंगे। उनकी गैरमौजूदगी में एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के साथ जायेंगे और कोचिंग का कार्य संभालेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar