Haris Rauf Heated Argument With Fan in USA : टी20 वर्ल्ड कप 2024 से शर्मनाक तरीके से बाहर होने वाली पाकिस्तान टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज हारिस रऊफ एक नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक फैन के ऊपर काफी गुस्सा हो गए हैं और उसको मारने की कोशिश कर रहे हैं। हारिस रऊफ काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं और फैन को मारने के लिए दौड़ पड़ते हैं। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद लोग बीच-बचाव कर देते हैं।
हारिस रऊफ का जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिखाई दे रहा है कि वो अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहे होते हैं लेकिन अचानक वो एक शख्स को मारने के लिए दौड़ पड़ते हैं। वहां पर मौजूद लोग आकर बीच-बचाव कर देते हैं। इस दौरान वो शख्स ये कहते हुए सुनाई देता है कि वो हारिस रऊफ का फैन है और सिर्फ एक तस्वीर चाहता है। इस पर हारिस रऊफ कहते हैं कि क्या वो इंडियन है? इस पर वो शख्स जवाब देता है कि वो पाकिस्तानी है। हारिस रऊफ कहते हैं कि पाकिस्तानी होकर ये हरकत तुम्हारी है, तुम गाली दे रहे हो। इस दौरान हारिस रऊफ काफी गुस्से में दिखाई देते हैं और कहते हैं कि तेरे बाप ने यही सीख तुम्हे दी है क्या? आप भी देखिए ये वीडियो।
पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप में पहले ही दौर से हुई बाहर
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। टीम को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा। हारिस रऊफ का प्रदर्शन भी इस दौरान कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने विकेट तो जरुर लिए लेकिन रन भी दिए। वहीं इसी बीच पाकिस्तान टीम के नए हेड कोच गैरी कर्स्टन के बयान के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है।
गैरी कर्स्टन ने कहा कि जब से वो पाकिस्तान टीम के साथ जुड़े हैं तब से उन्हें टीम के अंदर एकता नहीं दिखी है। खिलाड़ी एक-दूसरे को सपोर्ट नहीं करते। गैरी कस्टर्न ने कहा कि इससे पहले उन्होंने कई टीमों के साथ काम किया है, लेकिन किसी भी टीम में उन्होंने खिलाड़ियों के बीच एकता की कमी महसूस नहीं की।