Champions Trophy 2025: पाकिस्तानी गेंदबाज का बड़ा बयान, भारत को हराने की भरी हुंकार; कही ये बात 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)

Haris Rauf big statement ahead of India-Pakistan match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। इस मेगा इवेंट का सबसे बड़ा मैच सुपर संडे को होने जा रहा है। जब दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होगी। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और दोनों ही टीमों की नजरें जीत पर टिकी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा पूरा तरह से भारी माना जा रहा है।

Ad

इस बीच पाकिस्तान के एक स्टार खिलाड़ी नें हुंकार भरी है। ग्रीन आर्मी के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने इस मैच में जीत का भरोसा व्यक्त किया है। रऊफ का मानना है कि वो पहले भी भारत को हरा चुके हैं और इस मैच में एक बार फिर से रोहित शर्मा एंड कंपनी को हराने की कोशिश करेंगे।

Ad

भारत को हराने की करेंगे कोशिश

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने दुबई में ट्रेनिंग सेशन को खत्म करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा,

"हमने पहले भी यहां भारत को हराया है, और हम इसे फिर से ऐसा करने की कोशिश करेंगे। हर खिलाड़ी अपना बेस्ट देने के लिए दृढ़ संकल्पित है।"

भारत से होने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। उनके धाकड़ बल्लेबाज फखर जमान चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। तो वहीं इससे पहले युवा बल्लेबाज सैम अयूब भी चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में चुने ही नहीं गए।

पाकिस्तान के इस स्टार तेज गेंदबाज ने अपने इन दोनों बल्लेबाजों की चोट को लेकर आगे कहा,

"जब आप दो अच्छे फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को खो देते हैं, तो इससे आपकी बल्लेबाजी लाइन-अप बदल जाती है। हमारा कॉम्बिनेशन गड़बड़ा गया है। हमें इसे कवर करने की कोशिश करनी होगी और हमारे पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो ऐसा कर सकते हैं।"

भारत के खिलाफ होगा हमारा करो या मरो का मैच- हारिस रऊफ

पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से 60 रन से हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब भारत के खिलाफ होने वाला मैच उनके लिए काफी अहम हो गया है। हारिस रऊफ ने इस मैच की अहमियत को लेकर कहा,

"यह एक अहम मैच है। हम इसे सामान्य मैच की तरह लेंगे। अगर हमें टूर्नामेंट में आगे बढ़ना है, तो हमें भारत को हराना होगा। यह हमारे लिए करो और मरो वाला मैच है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications