पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) पीएसएल (PSL) में लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान इंजरी का शिकार हो गए। उन्होंने एक कैच पकड़ने की कोशिश में अपना कंधा चोटिल कर लिया और इसी वजह से उन्हें स्कैन के लिए जाना पड़ा। पीएसएल में उनकी टीम लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी ने कहा कि वो हारिस रऊफ की रिकवरी के लिए दुआ कर रहे हैं।
दरअसल मैच के आखिरी लम्हों के दौरान हारिस रऊफ ने हसन अली का एक जबरदस्त कैच पकड़ा। हालांकि इस कैच को पकड़ने के चक्कर में वो काफी अजीब स्थिति में मैदान में गिर गए और इसी वजह से उनका कंधा चोटिल हो गया और उन्हें स्कैन के लिए ले जाना पड़ा। अभी तक उनके स्कैन की रिपोर्ट नहीं आई है।
हारिस रऊफ के जल्द रिकवर होने की उम्मीद करता हूं - शाहीन अफरीदी
मैच के बाद बातचीत के दौरान शाहीन अफरीदी ने हारिस रऊफ की इंजरी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हारिस रऊफ इंजरी का शिकार हो गए हैं। उन्होंने आज काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और मैं उम्मीद करता हूं कि वो जल्द ही रिकवर हो जाएं। मुझे नहीं पता कि उनकी इंजरी कितनी गहरी है लेकिन हम उनके लिए दुआ कर रहे हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें मैच में कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स को 2 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर कलंदर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। जवाब में कराची किंग्स ने इस टार्गेट को 20 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। किरोन पोलार्ड को उनकी धुआंधार पारी (58 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली लाहौर कलंदर्स की इस सीजन ये लगातार चौथी हार है और अभी तक वो एक भी मुकाबला नहीं जीते हैं।