पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ ट्रैवल करते हुए दिखाई दिए। हारिस रऊफ ने इससे पहले पाकिस्तान के लिए इस टेस्ट सीरीज में खेलने से मना कर दिया था। हालांकि वो बिग बैश लीग में हिस्सा लेने के लिए इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में ही हैं और उन्हें पाकिस्तानी टीम के साथ ट्रैवल करते हुए देखा गया।
हारिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया टूर पर टेस्ट सीरीज में खेलने से मना कर दिया था और उन्होंने इस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने कहा कि वो इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और इसके बाद उनकी काफी आलोचना की गई थी कि वो देश की तरफ से खेलने के लिए पीछे हट गए और केवल खुद के बारे में सोच रहे हैं। हारिस रऊफ के टेस्ट मैच में ना खेलने की चर्चा काफी दिनों तक चली थी।
पाकिस्तान टीम के साथ दिखे हारिस रऊफ
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हारिस रऊफ को पाकिस्तान टीम के साथ देखा गया।
आपको बता दें कि हाल ही में शाहिद अफरीदी ने हारिस रऊफ के टेस्ट मैचों में ना खेलने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था,
मुझे लगता है कि हारिस रऊफ को बीबीएल में खेलने की बजाय पाकिस्तान टेस्ट टीम में होना चाहिए था। इस तरह की परिस्थितियों में जिस तरह का पेस उनके पास है, वो काफी अच्छा प्रदर्शन करते और उन्हें पर्थ और मेलबर्न में गेंदबाजी करने में काफी मजा आता।
वहीं पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने हारिस रऊफ को इस मामले में सपोर्ट किया था। उन्होंने कहा था,
ये हारिस रऊफ का फैसला है कि उन्हें नहीं खेलना है। वो एक कॉन्ट्रैक्टेड प्लेयर हैं और अगर वो सोचते हैं कि टेस्ट मैचों के लिए नहीं बने हैं तो फिर ये उनका कॉल है।