Haris Rauf Injury: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान टीम अपने घर पर ट्राई सीरीज खेल रही है, जिसमें उसे न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से टक्कर मिली रही है। इस वनडे सीरीज का आगाज आज से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच से हुआ है। मैच के दौरान पाकिस्तान की टीम को एक बड़ा झटका तब लगा, जब स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ समस्या में होने की वजह से ओवर को बीच में छोड़कर मैदान से बाहर चले गए।
दरअसल, यह वाकया तब सामने आया, जब रऊफ अपने स्पेल का सातवां ओवर फेंकने के लिए आए। इस ओवर की दो गेंदें होने के बाद, दाएं हाथ के गेंदबाज रऊफ थोड़े से असहज दिखाई दिए। इसके बाद वह मैदान से बाहर चल गए। उनको कौन सी चोट लगी है, इस बारे में अभी तक कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन पाकिस्तानी मीडिया के रिपोर्ट्स के अनुसार उनके टखने में मोच आ गई है। पाकिस्तानी फैंस यही उम्मीद करेंगे कि रऊफ की चोट ज्यादा गंभीर ना हो, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी को शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं।
रऊफ के मैदान से बाहर जाने के बाद, उनके ओवर की बाकी चार गेंदें सलमान आगा ने फेंकी। रऊफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चोटिल होने से पहले शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 6.2 ओवरों में 23 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।
रऊफ की चोट अगर गंभीर हुई, तो वो इस सीरीज के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में पाकिस्तान के पास एक बेहतरीन स्पिनर की कमी है और उनकी उम्मीदें शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह की तेज गेंदबाजी तिकड़ी पर टिकी हुई हैं।
पाकिस्तान को जीत के लिए मिला 331 रन का टारगेट
मैच की बात करें, तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जो कि उसके लिए शुरुआत में गलत साबित हुआ। 39 के स्कोर तक न्यूजीलैंड ने अपने 2 प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। लेकिन इसके बाद डैरिल मिचेल (81) और केन विलियमसन (58) ने मिलकर मोर्चा संभाला और स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। दोनों ने अर्धशतक जड़े। वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 106 रन बनाए। इस तरह न्यूजीलैंड ने पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 330 रन बनाए।