अपनी आलोचना से परेशान है पाकिस्तान का तेज गेंदबाज, पारिवारिक सूत्रों ने दी बड़ी जानकारी

India Cricket WCup
वर्ल्ड कप में औसत रहा था हारिस राउफ का प्रदर्शन

पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए वर्ल्ड कप 2023 बहुत खराब रहा था। हालांकि अब टीम इससे आगे उबरते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुट गई है। इस सीरीज में पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज हारिस राउफ (Haris Rauf) खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उन्होंने आखिरी वक्त पर क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में खेलने से मना कर दिया था। जिस कारण पाकिस्तान टीम के नए चीफ सिलेक्टर वहाब रियाज ने नाराजगी जताई थी और हारिस की आलोचना भी की थी। वहीं अब खबर निकलकर सामने आ रही है कि हारिस राउफ अपनी आलोचना से नाराज हैं।

क्रिकेट पाकिस्तान से मिली जानकारी के अनुसार यह जानकारी हारिस राउफ के करीबी परिवार वालों ने दी है। हारिस के करीबी परिवार वालों ने बताया है कि ‘हारिस उन लोगों से नाराज हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान उनकी आलोचना की थी। यहां तक कि जो लोग शायद ही क्रिकेट के बारे में कुछ जानते हैं उन्होंने ने भी उनकी वर्ल्ड कप में फॉर्म और नियमित विकेट नहीं लेने पर सवाल उठाए थे।‘

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चीफ सिलेक्टर वहाब रियाज ने भी हारिस राउफ की आलोचना की थी। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पहले राउफ तैयार थे लेकिन उन्होंने आखिरी मौके पर अपना नाम वापस ले लिया। इसे लेकर ही वहाब रियाज ने हारिस की आलोचना की थी। वहीं रिपोर्ट्स की माने तो हारिस राउफ क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपनी फिटनेस के कारण कभी खेलने को तैयार नहीं थे।

आपको बता दें कि 2020 पाकिस्तान के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले हारिस राउफ ने सिर्फ 9 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं। वहीं पाकिस्तान के लिए राउफ ने सिर्फ एक टेस्ट मुकाबला खेला था। जिसमें उन्होंने सिर्फ 13 ओवर्स किए थे। इसके बाद खराब फिटनेस के कारण वह गेंदबाजी नहीं कर पाए थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now