IND-W vs WI-W 2nd ODI Match Report: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना जोरदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दूसरे वनडे को 115 रन के बड़े अंतर से जीत लिया है। मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट खोकर 358 रन बनाए। जवाबी पारी में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 46.2 ओवरों में 243 रन पर ढेर हो गई। हरलीन देओल को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
हरलीन देओल ने विंडीज के गेंदबाजों के खोले धागे
मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जिसे स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की सलामी जोड़ी ने बिल्कुल सही साबित किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 110 रन की पार्टनरशिप की। मंधाना 47 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, प्रतिका ने 86 गेंदों में 76 रन की अहम पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
हरलीन देओल ने बल्ले से सबसे उम्दा प्रदर्शन किया। उन्होंने 103 गेंदों में 16 चौके की मदद से 105 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर एक बार फिर बढ़िया स्टार्ट मिलने के बाद, एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं। उन्होंने 18 गेंदों में 22 रन का योगदान दिया। जेमिमा रॉड्रिक्स ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 36 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए। इस तरह टीम इंडिया ने पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 358 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
हेली मैथ्यूज की शतकीय पारी गई बेकार
टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान हेली मैथ्यूज को छोड़कर किसी भी प्लेयर ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी नहीं की, जिसका खामियाजा टीम को हार से भुगतना पड़ा। 20 के स्कोर पर टीम को पहला झटका कियाना जोसेफ के रूप में लगा, जो सिर्फ 15 रन बना सकीं। एक समय पर 69 के स्कोर पर मेहमान टीम की 4 प्रमुख खिलाड़ी पवेलियन लौट चुकी थीं और लग रहा था कि वेस्टइंडीज शायद 150 रन के आंकड़े को नहीं छू पाएगी।
वेस्टइंडीज की कप्तान मैथ्यूज एक छोड़कर पर डटकर लगातर रन बना रही थीं, लेकिन किसी ने उनका साथ नहीं निभाया। उन्होंने 109 गेंदों में 106 रन बनाए। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 46वें ओवर में 243 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से प्रिया मिश्रा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। इस सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।