हरमनप्रीत कौर का बड़ा कारनामा, T20 में लगाया रनों का अंबार; जबरदस्त उपलब्धि हासिल करने वाली बनीं सिर्फ दूसरी भारतीय

WPL 2023 - Delhi Capitals v Mumbai Indians - Source: Getty
WPL 2023 - Delhi Capitals v Mumbai Indians - Source: Getty

Harmanpreet Kaur 8000 T20 Runs: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर WPL 2025 में हिस्सा ले रही हैं। लीग में हरमनप्रीत मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रही हैं और आज उनकी टीम का मैच दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और हरमनप्रीत ने एक तेजतर्रार पारी खेली। हरमनप्रीत ने 22 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने अपने टी20 करियर के 8000 रन भी पूरे कर लिए, जो एक बड़ी उपलब्धि है। भारतीय महिला क्रिकेटर्स में अभी तक इस कारनामे को स्मृति मंधाना ने ही अंजाम दिया है लेकिन अब हरमनप्रीत भी उनके साथ लिस्ट का हिस्सा बन गई हैं।

Ad

हरमनप्रीत कौर ने पूरे किए 8000 टी20 रन

टी20 फॉर्मेट में हरमनप्रीत कौर का जलवा काफी समय से जारी है और इसमें उन्होंने कई धमाकेदार पारियां खेली हैं। वहीं अब उन्होंने अपने नाम 8000 रन पूरे करने का कीर्तिमान भी कर लिया है। हरमनप्रीत के अब 8005 रन हो गए हैं। वहीं भारतीय महिला खिलाड़ियों में उनसे ज्यादा टी20 रन सिर्फ स्मृति मंधाना के ही हैं। मंधाना ने अभी तक 8349 रन बनाए हैं। इस तरह बतौर हरमनप्रीत कौर आठ हजार रन पूरे करने वाली दूसरी भारत की दूसरी महिला बल्लेबाज बन गई हैं।

Ad

नैट सीवर-ब्रंट के साथ हरमनप्रीत कौर ने मुंबई इंडियंस की पारी को संभाला

वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में हो रहे मैच की बात करें तो इसमें टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खास नहीं रही। यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज की ओपनिंग जोड़ी खास कमाल नहीं दिखा पाई, ये दोनों सस्ते में ही पवेलियन लौट गईं। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला और नैट सीवर-ब्रंट के साथ मिलकर डीसी के गेंदबाजों का हाल बेहाल किया। हरमनप्रीत कौर ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 42 रनों की पारी खेलते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।

उनके आउट होने के बाद ब्रंट ने जिम्मेदारी उठाई और आखिरी तक डटी रहीं। ब्रंट को दूसरे छोर से आखिरी में किसी का साथ नहीं मिला और वह 59 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 80 रन बनाकर नाबाद रहीं। इन दोनों की अच्छी पारियों के बावजूद मुंबई इंडियंस अपने पूरे ओवर नहीं खेल पाई और 19.1 ओवर में 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अब देखना होगा कि गेंदबाज इस स्कोर को डिफेंड कर पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications