Mumbai Indians Women vs Delhi Capitals Women: WPL 2025 का दूसरा मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई इंडियंस एक समय बड़े स्कोर की तरफ जाती दिख रही थी लेकिन नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के कारण टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई। मुंबई इंडियंस ने 19.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 163 का स्कोर बनाया है। नैट सीवर-ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारियां खेली लेकिन इन्हें अन्य बल्लेबाजों का समर्थन नहीं मिला।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर हेली मैथ्यूज ने सिर्फ दो गेंदों का सामना किया और पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गईं। उनकी जोड़ीदार यास्तिका भाटिया भी नाकाम रहीं और 9 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गईं। शुरूआती दो झटकों के बाद मुंबई इंडियंस की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन यहां से टीम को संभालने का काम कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ नैट सीवर-ब्रंट ने किया।
नैट सीवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने मुंबई इंडियंस की पारी को संभाला
ब्रंट और कौर की जोड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजों को नहीं बख्शा और तेजी से रन बटोरे। इन दोनों ने 40 गेंदों में 73 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। इस साझेदारी के दौरान हरमनप्रीत ज्यादा ही आक्रामक अंदाज में नजर आईं और उन्होंने 22 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की बदौलत 43 रनों की पारी खेली। वहीं ब्रंट आखिरी तक नाबाद रहीं और उन्होंने 59 गेंदों में 80 रन बनाए। ब्रंट की पारी में 13 चौके शामिल रहे।
मिडिल और लोअर ऑर्डर रहा फ्लॉप
नैट सीवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर को छोड़ दें तो मुंबई इंडियंस की तरफ से कोई भी खास योगदान नहीं दे पाया। अमेलिया केर सिर्फ 9 रन ही बना सकीं और वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट हो गईं। एस सजाना भी 1 रन बनाकर चलती बनीं। वहीं अमनजोत कौर के बल्ले से सिर्फ सिर्फ 7 रन आए। आगे भी विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा, जिसकी वजह से एमआई की पारी निर्धारित ओवरों से पहले पांच गेंद शेष रहते ही समाप्त हो गई। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से एनाबेल सदरलैंड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं शिखा पांडे को दो सफलताएं हासिल हुईं।