Mumbai Indians Women vs Delhi Capitals Women: WPL 2025 का धमाकेदार आगाज हुआ और पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिकॉर्ड रन चेज का रिकॉर्ड बनाया। आज इस सीजन का दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा में ही हो रहा है। ऐसे में फैंस को फिर से ढेर सारे रनों की उम्मीद होगी। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। डीसी ने आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय कप्तान निकी प्रसाद को डेब्यू का मौका दिया है। वहीं स्कॉटलैंड की साराह ब्राइस भी खेलती नजर आएंगी।
टॉस जीतने के बाद मेग लैनिंग ने कहा कि हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं। जैसा कि हमने कल रात देखा, विकेट काफी अच्छा है और हमें एक टीम के रूप में एक साथ आने का मौका देता है। हमारे पास एक वास्तव में अच्छी टीम की नींव है, यह टीम के रूप में इसे बाहर लाने के बारे में है। वास्तव में अच्छे शॉट्स हैं और यह विकेट लेने के बारे में है।
वहीं एमआई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि मैं भी पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करती। लेकिन हमने कल रात देखा कि गेंद बैट पर अच्छी तरह आ रही थी और उम्मीद है कि हम अच्छी बल्लेबाजी करेंगे। पिछले सीजन में हम निडर क्रिकेट खेलना चाहते थे और इस सीजन में भी हम ऐसा ही करना चाहेंगे। सही चीजें करना ही हमारा लक्ष्य है। हम कुछ नया करने की कोशिश नहीं करना चाहते थे, पिछले सीजन में हमें थोड़ी सफलता मिली और पहले सीजन में हमने सब कुछ सही किया। इसलिए हम इस सीजन में कुछ नया करने की योजना नहीं बना रहे हैं, भले ही आज रात हमारे पास एक डेब्यूटेंट है और वह टीम में बहुत संतुलन लाती है।
WPL 2025 के दूसरे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, साइका इशाक
दिल्ली कैपिटल्स: शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, निकी प्रसाद, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, राधा यादव