Mumbai Indians Players With Family Celebrates WPL 2025 Win: डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन का फाइनल 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। इस खिताबी मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया और लगातार तीसरा फाइनल खेल रही दिल्ली कैपिटल्स को फिर से निराश होना पड़ा। एमआई ने 8 रन से जीत दर्ज की और दूसरी बार टूर्नामेंट में टाइटल अपने नाम किया। फाइनल मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला खूब चला और उन्होंने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच भी रहीं। हरमनप्रीत ने 44 गेंदों में 66 रन बनाए। खिताब जीतने के बाद मुंबई इंडियंस की खिलाड़ियों के कई वायरल वीडियो सामने आए हैं, जिसनें उन्होंने अलग-अलग अंदाज में जीत का जश्न बनाया। वहीं एक खास वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें हरमनप्रीत कौर समेत टीम की अन्य खिलाड़ी अपने फैमिली मेंबर्स के साथ नजर आ रही हैं।
फैमिली के साथ मनाया खिताबी जीत का जश्न
दरअसल, मुंबई इंडियंस ने इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट से एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी टैग किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हरमनप्रीत अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ गले लगते हुए नजर आती हैं। वहीं बाद में अमेलिया केर समेत कई अन्य खिलाड़ी भी अपने-अपने खास सदस्यों के साथ खिताबी जीत का जश्न मनाती दिखीं।
WPL 2025 फाइनल का कैसा रहा हाल
डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन के फाइनल की बात करें तो टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मुंबई इंडियंस को कुछ झटके दिए। हालांकि, इसके बाद नैट सीवर-ब्रंट के साथ मिलकर हरमनप्रीत कौर ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। ब्रंट ने 28 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली और आउट हो गईं। लेकिन हरमनप्रीत ने मोर्चा संभाले रखें और अर्धशतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटीं। इस तरह मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 149/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम मरिजाने कैप की 26 गेंदों में 40 रनों की धुआंधार पारी के बावजूद लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और 141/9 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह मेग लैनिंग की टीम फिर से खिताब नहीं जीत पाई।