भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस सीरीज का पहला मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने इस सीरीज के लिए जमकर तैयारियां की हैं। वहीं सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने वीडियो को जरिए फैंस को खास संदेश दिया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले फैंस को संदेश देते हुए कहा, ‘नमस्ते मैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर आपके समर्थन और साथ के लिए धन्यवाद कहना चाहती हूं। हम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से अपने घर में खेलने वाले हैं। हमारा इसी तरह से समर्थन करते रहें और हमारी इंडियन क्रिकेट टीम ऑफिशियल वर्ल्ड कप चैनल को लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करें।’
भारतीय महिला क्रिकेट टीम लंबे वक्त के बाद एक्शन में नजर वाली है। इससे पहले टीम एशियन गेम्स में उतरी थी। एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था और उसने गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया था।
वहीं, हरमनप्रीत कौर हाल ही में महिला बिग बैश लीग खेलकर वतन लौटी हैं। ऐसे में वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम का एकदम फ्रेश तरीके से नेतृत्व करने उतरेंगी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले जिस तरह से फैंस को खास संदेश दिया है। उसे देखते हुए यही लग रहा है कि हरमन इस सीरीज में इंग्लिश टीम का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
आपको बता दें कि हरमनप्रीत कौर को दुनिया की सबसे विस्फोटक महिला बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है। उन्होंने कई बार अपने बल्ले से भारत के लिए मैच जिताऊ पारियां खेली है। हालाँकि, बिग बैश लीग में उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था। ऐसे में वह खुद इंग्लैंड के खिलाफ फॉर्म में वापस आना चाहेंगी।