वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस की टीम (Mumbai Indians) ने एक और जबरदस्त जीत हासिल की और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने जबरदस्त पारी खेली। उनकी इस धुआंधार पारी को लेकर गुजरात जायंट्स की विकेटकीपर बल्लेबाज सुषमा वर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत कौर को अब रोकना मुश्किल हो गया है।
WPL 2023 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 55 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 162/8 का स्कोर बनाया, जवाब में गुजरात जायंट्स पूरे ओवर खेलकर 107/9 का ही स्कोर बना पाई। इस तरह मुंबई ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और अभी तक उन्हें एक भी हार नहीं मिली है। इस तरह टीम 10 अंक लेकर प्लेऑफ में स्थान पक्का करने वाली पहली टीम बन गई है।
हरमनप्रीत कौर ने जबरदस्त पारी इस मुकाबले में खेली। उन्होंने सिर्फ 30 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली और इस दौरान सात चौके और दो छक्के लगाए। सुषमा वर्मा के मुताबिक उनकी गेंदबाजों ने हरमनप्रीत कौर को बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन दिग्गज बल्लेबाज ने कोई मौका ही नहीं दिया।
हरमनप्रीत कौर को रोकना मुश्किल हो गया है - सुषमा वर्मा
उन्होंने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा 'जिस तरह की फॉर्म में हरमनप्रीत कौर इस वक्त हैं उनको रोकना काफी मुश्किल है। हमने गेंदबाजी कोच के साथ प्लानिंग की थी और उनके लिए भी रन बनाना आसान नहीं था। हम हरमन के खिलाफ अपने प्लान को एग्जीक्यूट करने में कामयाब रहे थे लेकिन उन्होंने छोटी बाउंड्री का पूरा फायदा उठाया। अब उन्हें रोकना मुश्किल हो गया है। हालांकि हमारी गेंदबाजी काफी शानदार थी।'
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट के आगाज से ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर भी शानदार फॉर्म में हैं।