भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन लगातार अच्छा चल रहा है। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हरा दिया और सीरीज में 2-1 से बढ़त प्राप्त कर ली। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हार के बाद कुछ अहम बातों का जिक्र किया।
हरमनप्रीत कौर ने कहा कि जिस तरह से अंजलि और देविका ने (गेंदबाजी में) जिम्मेदारी ली वह देखने लायक थी। वे जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं उससे काफी प्रभावित हूं। ऑस्ट्रेलिया को 170 से अधिक रनों पर रोकने के बाद, हमने वास्तव में सोचा था कि हम इस लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं। हमने बीच में काफी डॉट बॉल खेली। बाउंड्री लगने के बाद हमारी योजना स्ट्राइक रोटेट करने की थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शेफाली या मैं कोई एक एंट तक खेलें, यह हमारी योजना थी। हमारे पार बैटिंग लाइनअप थी इसलिए खुलकर शॉट खेलने के ले जा सकते थे।
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हिली ने कहा कि हमें मध्यक्रम पर पर गर्व है। हमारे गेंदबाजों ने वहां डटे रहने और बचाव करने का शानदार काम किया। मैंने हरमनप्रीत का स्टंपिंग छोड़ा था तब लगा कि मैच छोड़ दिया है।। गेंदबाजी में खराब शुरुआत हुई लेकिन जिस तरह से ब्राउन ने वापसी की, अपनी ताकत पर टिकी रही, स्टंप्स पर आक्रमण किया और शॉर्ट गेंद का इस्तेमाल किया। ग्रेस हैरिस का प्रभाव उल्लेखनीय है। बैटिंग ग्रुप और बॉलिंग ग्रुप पर गर्व है।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत के बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और 172 रनों का स्कोर हासिल कर लिया। जवाब में टीम इंडिया 7 विकेट पर 151 रन बना पाई। शेफाली वर्मा ने भारतीय टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली।