Harry Brook Statement on England's Loss in 1st T20I: इंग्लैंड के लिए भारत दौरे की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि उसे कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी20 में भारत के हाथों 7 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में जोस बटलर के अलावा इंग्लैंड का और कोई भी बल्लेबाज भारतीय टीम की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाया था। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले हैरी ब्रूक ने खुलासा करते हुए बताया है कि आखिरी क्यों इंग्लिश बल्लेबाज पहले मैच में स्पिन गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाए।
हैरी ब्रूक ने धुंध को बताया इंग्लैंड की हार की वजह
दूसरे मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हैरी ब्रूक ने कहा, 'वरुण चक्रवर्ती एक बेहतरीन गेंदबाज है, लेकिन ईडन गार्डन्स में बहुत ज्यादा धुंध होने के चलते हमें स्पिनर्स को पिक करने में मुश्किल हो रही थी। अब मैं उम्मीद करता हूं कि यहां (चेन्नई) पर हवा साफ होगी, जिससे गेंद देखने में आसानी होगी।'
इंग्लिश बल्लेबाज ने आगे कहा, 'टी20 क्रिकेट में स्पिनर्स का सामना करना शायद खेल में सबसे कठिन काम है, खासकर इसलिए क्योंकि मैं हमेशा उनके खिलाफ प्रहार करने की कोशिश में आउट हो जाता हूं। शायद मुझे थोड़ा संयम बरतना होगा।'
अपनी बात जारी रखते हुए ब्रूक ने कहा कि मुझे लगता है कि इसके लिए मेरे पास एक तरीका है। मैं इस पर काम करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं मध्यक्रम में आता हूं, इसलिए शुरुआत में, मैं जिन गेंदों का सामना करता हूं, वे आमतौर पर ऑफ-स्पिन होती हैं। अगर मैं जल्दी आउट हो जाता हूं, तो यह आमतौर पर स्पिनर के खिलाफ होता है, इसलिए हो सकता है कि स्पिन के खिलाफ मेरे आंकड़े उतने अच्छे न हों। लेकिन कुछ हिस्सों में हमेशा आलोचना होती रहेगी।
गौरलतब हो कि पहले टी20 में ब्रूक ने 17 रन बनाए थे। वह सेट हो चुके थे, लेकिन वरुण चक्रवती ने उन्हें अपनी फिरकी के जाल में फंसा लिया था। चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने मिलकर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि सीरीज में आगे भी भारतीय स्पिनर्स इसी तरह इंग्लैंड के बल्लेबाजों की नाक में दम करते रहेंगे।