आईपीएल दुनिया की सबसे बेहतरीन टी20 लीग है...इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ने सीजन के आगाज से पहले दी प्रतिक्रिया

Nitesh
Pakistan v England - ICC Men
Pakistan v England - ICC Men's T20 World Cup: Final

इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आईपीएल को दुनिया का सबसे बेहतरीन फ्रेंचाइज कंपटीशन बताया है और कहा है कि अगले सीजन में वो अपनी स्किल दिखाने के लिए काफी बेताब हैं।

हैरी ब्रूक के लिए आईपीएल 2023 के ऑक्शन के दौरान काफी महंगी बोली लगी थी। वो पहली बार आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए और उनके लिए जबरदस्त बोली लगी। उनका बेस प्राइस सिर्फ डेढ़ करोड़ ही था लेकिन वो काफी महंगे बिके। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें 13 करोड़ 25 लाख की रकम में खरीदा था। टी20 में हैरी ब्रूक का स्ट्राइक रेट 148 से ज्यादा का है और वो अभी तक एक शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं।

मैं दुनिया को दिखाना चाहता हूं कि कहीं भी रन बना सकता हूं - हैरी ब्रूक

आईपीएल के आगामी सीजन में अब कुछ ही दिन रह गए हैं और ऐसे में हैरी ब्रूक काफी उत्साहित हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में उन्होंने कहा 'आईपीएल दुनिया की बेस्ट फ्रेंचाइजी कंपटीशन है। हर कोई इसमें खेलना चाहता है। यहां पर कई सारे बेहतरीन प्लेयर्स खेलते हैं और उम्मीद है कि मुझे अपने आपको एक्सप्रेस करने का मौका मिलेगा और दुनिया को दिखाने का मौका मिलेगा कि मैं कहीं भी रन बना सकता हूं।'

हैरी ब्रूक के मुताबिक बचपन में केविन पीटरसन उनके रोल मॉडल थे। उन्होंने कहा 'जब मैं छोटा था तो केविन पीटरसन की बल्लेबाजी काफी देखता था। वो हमेशा गेंदबाजों पर अटैक करके उनके ऊपर दबाव डालने की कोशिश करते थे। मैं भी उसी तरह की बल्लेबाजी करता हूं। उनका स्टांस भी काफी वाइड था और मेरा भी ऐसा ही है। हालांकि वो मुझसे काफी ज्यादा लंबे थे।'

आपको बता दें कि इससे पहले हैरी ब्रूक ने ये भी कहा था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि आईपीएल ऑक्शन के दौरान इतनी महंगी बोली उनके लिए लगेगी।

Quick Links