3 खिलाड़ी जो इंग्लैंड के वनडे कप्तान के रूप में कर सकते हैं जोस बटलर को रिप्लेस

Neeraj
Afghanistan v England - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Afghanistan v England - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Jos Buttler potential replacement England ODI captain: लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में पिछले कुछ समय में इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। इंग्लैंड लगातार आक्रामक क्रिकेट खेलने की कोशिश में लापरवाही करती हुई दिख रही है जिसका असर परिणाम पर पड़ता दिखाई दे रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड लगातार दो मैच हारने के साथ थी टूर्नामेंट से बाहर हो गया। ICC टूर्नामेंट में लगातार जब इंग्लैंड का प्रदर्शन खराब हो रहा है तो उनके आलोचकों की संख्या भी बढ़ रही है। खासतौर से वनडे क्रिकेट में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अब कप्तान जोस बटलर भी आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्हें जोस बटलर की जगह इंग्लैंड के वनडे टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

Ad

#3 फिल साल्ट

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट को भी कप्तानी के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। कुछ मौकों पर वह इंग्लैंड की कप्तानी कर भी चुके हैं। साल्ट के पास इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ ही टी-20 लीग्स के जरिए दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में खेलने का अनुभव है। ऐसे में वह इंग्लैंड की टीम के लिए वनडे क्रिकेट में एक अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं।

#2 आदिल रशीद

इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद को वह तारीफ नहीं मिलती है जिसके वह हकदार हैं। खास तौर से लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में रशीद बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हैं और लंबे समय से इंग्लैंड की टीम का हिस्सा बने हुए हैं। कप्तानी को लेकर इंग्लैंड हमेशा बड़े फैसले लेने के लिए जानी जाती रही है।

Ad

ऐसे में एक गेंदबाज को कप्तान बनाना उनके लिए कोई बहुत चौंकाने वाला फैसला नहीं होगा। रशीद वनडे की प्लेइंग इलेवन के अहम सदस्य हैं। उनके पास अनुभव भी भरपूर है। ऐसे में उन्हें कुछ समय के लिए वनडे टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

#1 हैरी ब्रूक

अगर इंग्लैंड की टीम किसी ऐसे कप्तान की तलाश में है जो लंबे समय तक टीम को लीड कर सके तो हैरी ब्रूक इसके लिए सबसे अच्छे विकल्प हो सकते हैं। ब्रूक अभी बहुत कम उम्र के हैं, लेकिन उनका इंटरनेशनल करियर बेहद शानदार चल रहा है। एक अच्छे बल्लेबाज होने के साथ ही ब्रूक गेम को काफी अच्छे से समझने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्हें अगर कप्तान बना दिया जाए तो काफी लंबे समय तक इंग्लैंड की कप्तानी की समस्या का समाधान हो सकता है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications