Harry Brook 2 years potential IPL ban: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक को लेकर इस समय काफी चर्चा हो रही है। लगातार दूसरे सीजन ब्रूक ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से अपना नाम वापस लिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार उन्हें नीलामी में खरीदा था। हालांकि, सीजन शुरू होने से कुछ दिन पहले ही उनके द्वारा अपना नाम वापस लिए जाने से अब फ्रेंचाइजी मुश्किलों में है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस सीजन से पहले ही एक नया नियम निकाला है। इस नियम के तहत इस तरह लीग से अपना नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों पर दो साल के बैन का प्रस्ताव रखा गया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का भी मानना है कि ब्रूक को अब दो साल के इस बैन का सामना करना होगा।
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि जब पिछली बार ब्रूक ने अपना नाम वापस लिया था तो कुछ निजी कारण थे। आपको बता दें कि ब्रूक ने पिछली बार IPL के अलावा इंग्लैंड के लिए टेस्ट सीरीज भी मिस की थी।
चोपड़ा ने आगे कहा, हैरी ब्रूक ने अपना नाम वापस लिया है। वह IPL के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और ये लगातार दूसरे साल हो रहा है। उन्होंने माफी तो मांग ली है लेकिन उन्होंने ये कहा है कि इस साल इंग्लैंड क्रिकेट काफी अहम होने की वजह से वह उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। शायद उन्हें इसका एहसास होने में काफी देर हो गया है और इसका मतलब है कि उनके ऊपर दो साल का बैन लगाया जाएगा।
पिछले कुछ सीजन में यह लगातार देखने को मिला है कि खिलाड़ियों ने सीजन शुरू होने से ठीक पहले अपने नाम वापस लिए हैं। कोई खिलाड़ी अगर चोटिल होता है या उसकी कोई व्यक्तिगत परेशानी होती है तो है ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी और टूर्नामेंट के आयोजक इस बात को समझते हैं। हालांकि अगर कोई अपने देश के क्रिकेट को प्राथमिकता देने के लिए या किसी मामूली कारण से इस तरह अचानक लीग से अपना नाम वापस लेगा तो उसके खिलाफ कठोर कदम उठाए जा सकते हैं। ब्रूक को अगर इंग्लैंड की क्रिकेट को प्राथमिकता देनी थी तो उन्हें नीलामी में ही अपना नाम नहीं देना चाहिए था।