न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार, 24 फरवरी से दो मैचों की सीरीज (NZ vs ENG) के अंतिम टेस्ट की शुरुआत हुई। पहले दिन दाएं हाथ के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और दोहरे शतक के करीब जाकर नाबाद लौटे। बारिश की वजह से अगर खेल जल्दी समाप्त न होता, तो संभवतः वह अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ देते। ब्रूक ने अपनी पारी को अपने अब तक के करियर की सबसे बेहतरीन करार दिया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी का मौका दिया और उनके गेंदबाजों ने शुरुआत में ही झटके दिए। पारी के चौथे ही ओवर में ओपनर जैक क्रॉली 2 रन बनाकर 5 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उन्हें मैट हेनरी ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया। ओली पोप भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 10 रन बनाकर 21 के स्कोर पर हेनरी का दूसरा शिकार बने। इसी स्कोर पर बेन डकेट भी 9 रन बनाकर चलते बने। 21/3 के स्कोर से हैरी ब्रूक और जो रुट ने शानदार बल्लेबाजी की और दोनों बल्लेबाजों शतक बनाकर नाबाद लौटे और पहले दिन खेल के बाद इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 315 रन बना लिए थे। ब्रूक 184 और रुट 101 रन बनाकर नाबाद थे।
हैरी ब्रूक ने फ्लैट पिच न होने की वजह से पारी को बताया सर्वश्रेष्ठ
ब्रूक से जब पूछा गया कि क्या यह शतक सभी चार शतकों में टॉप पर है, तो उन्होंने कहा:
मुझे ऐसा लगता है। ईमानदारी से कहूं तो खेल की स्थिति यह फैसला लेती है। पाकिस्तान में जो थे वो अच्छे और मजेदार थे लेकिन वे सभी बहुत फ्लैट पिचें थीं। आज फ्लैट पिच नहीं थी। यह एक अच्छी विकेट है, लेकिन फ्लैट पिच नहीं है जहां आप हर जगह मार सकें। मैंने ऐसा थोड़ा किया है, लेकिन यह काफी अच्छी पिच है। जब गेंद थोड़ी पुरानी हो जाती है तो यह (पिच) हमेशा आसान हो जाती है। आप जितनी देर बल्लेबाजी करते हो, यह आसान भी हो जाता है। बल्लेबाजी के बारे में सबसे कठिन हिस्सा पहली 20 गेंदें हैं। यदि आप इससे गुजरते हैं, तो यह धीरे-धीरे आसान होने लगता है। गेंद थोड़ी पुरानी हो गई और शायद ज्यादा कुछ नहीं कर रही थी। वहां अभी भी थोड़ी सी मदद, और थोड़ा उछाल था।
हैरी ब्रूक ने पहले दिन 169 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 24 चौके और पांच छक्के भी लगाए। उनका शतक उनके करियर का अभी तक का सबसे धीमा है लेकिन फिर भी उन्होंने सिर्फ 107 गेंदों का ही सहारा लिया था। दूसरे दिन देखना होगा कि यह युवा बल्लेबाज अपना पहला दोहरा शतक पूरा कर पाता है या नहीं।