इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने आईपीएल 2023 (IPL) के दौरान भारतीय फैंस को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रिया दी थी और उन्हें भला-बुरा कहा था। हालांकि अब अपने उस बयान पर उन्हें काफी पछतावा हो रहा है। हैरी ब्रूक के मुताबिक वो काफी बेवकूफ थे, जो इस तरह का बयान दिया था।
आईपीएल 2023 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक को 13 करोड़ से ज्यादा की रकम में टीम में शामिल किया था। हालांकि उनका परफॉर्मेंस उस तरह का नहीं रहा था और वो लगातार मैचों में फ्लॉप हुए थे लेकिन एक मैच में ब्रूक ने जरूर शतक लगाया था। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ओपन करते हुए नाबाद 100 रन बनाए थे। इसके बाद हैरी ब्रूक ने एक चौंकाने वाला बयान दिया था। उन्होंने कहा था,
अब कई सारे इंडियन फैंस हैं जो आज कहेंगे कि मैंने काफी अच्छा खेला लेकिन कुछ दिनों पहले तक यही सारे फैंस मुझे भला-बुरा कह रहे थे। काफी खुशी की बात है कि मैंने उन सबका मुंह बंद कर दिया है।
मुझे अपने उस बयान पर पछतावा हो रहा है - हैरी ब्रूक
हैरी ब्रूक ने अपने इस बयान के लिए अब दुख जताया है। बीबीसी स्पोर्ट् के मुताबिक उन्होंने कहा,
मैं बेवकूफ था जो इस तरह का बयान एक इंटरव्यू के दौरान दिया था। मुझे इसका अफसोस है। भारत में आप होटल रूम में बैठे थे। ज्यादा कुछ करने को नहीं था तो मैं इंस्टा और ट्विटर देख रहा था और जिस तरह की बातें हो रही थीं, उसे आप नहीं देखना चाहते हैं।
आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के आगामी सीजन के ऑक्शन से पहले हैरी ब्रूक को रिलीज कर दिया है। हैरी ब्रूक उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, जितना उनसे उम्मीद थी और शायद यही वजह है कि उन्हें रिलीज कर दिया गया है।