"बैजबॉल एप्रोच मेरे गेम को बहुत अच्छे तरीके से सूट करता है"- इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज की बड़ी प्रतिक्रिया 

New Zealand v England - 2nd Test: Day 1
New Zealand v England - 2nd Test: Day 1

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने अपनी टीम के टेस्ट फॉर्मेट के बैजबॉल एप्रोच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनके खेल के हिसाब बैजबॉल एप्रोच सबसे अच्छे तरीके से सूट करता है। ब्रूक ने हालिया समय में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं और वह आईसीसी द्वारा दो बार प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड भी प्राप्त कर चुके हैं।

इंग्लैंड ने लगभग पिछले एक साल में बेहद ही आक्रमण खेल दिखाया है और वे अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से विरोधी टीमों पर शुरू से ही दबाव बनाने का प्रयास करते हैं और उनका यह एप्रोच काफी सफल भी हुआ है। टीम के नए एप्रोच का श्रेय कप्तान बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकलम को जाता है, जिनके मुताबिक आक्रामक खेलने से यह फॉर्मेट दिलचस्प होगा।

इंग्लैंड के इस आक्रामक एप्रोच को हैरी ब्रूक ने काफी अच्छे तरह से अपनाया है और ढेर सारे रन बनाये हैं। उन्होंने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के दौरे पर जबरदस्त पारियां खेली और कई शतक भी लगाए।

स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए, ब्रूक ने कहा कि यह उनके लिए एक अच्छा वर्ष रहा है क्योंकि वह टी20 टीम का भी हिस्सा थे जिसने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप जीता था। उन्होंने कहा,

यह एक अच्छा साल रहा है, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कहूंगा कि मैं वर्ल्ड कप विजेता हूं, या चार टेस्ट शतक बनाऊंगा।

भाग्यशाली हूँ कि इंग्लैंड टेस्ट टीम का हिस्सा हूँ - हैरी ब्रूक

युवा बल्लेबाज ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा बने, खासकर कि उस समय जब टीम अलग तरह के ब्रांड का क्रिकेट खेल रही है, जो उनके खेल को सबसे ज्यादा सूट करता है। ब्रूक ने कहा,

मुझे लगता है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस टेस्ट टीम में आया हूं और जिस तरह से हम खेलने की कोशिश कर रहे हैं और जिस सकारात्मक क्रिकेट को हम खेलने और दर्शकों का मनोरंजन करने की कोशिश कर रहे हैं, वह वास्तव में मेरे खेल को किसी भी चीज से ज्यादा सूट करती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment