इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने आईपीएल 2023 (IPL) के मिनी ऑक्शन में 13 करोड़ 25 लाख मिलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो चाहते हैं कि जितने पैसे उनको मिले हैं उस हिसाब से वो आईपीएल में प्रदर्शन भी करें। इसके अलावा हैरी ब्रूक ने ये भी कहा कि आईपीएल में खेलकर वर्ल्ड कप की तैयारी काफी अच्छे से की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आईपीएल में खेलना उनका सपना था।
हैरी ब्रूक की अगर बात करें तो टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 148.38 का है। वो पहली बार आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए और उनके लिए जबरदस्त बोली लगी। उनका बेस प्राइस सिर्फ डेढ़ करोड़ ही था लेकिन वो काफी महंगे बिके। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें 13 करोड़ 25 लाख की रकम में खरीदा।
मैं केवल बेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं - हैरी ब्रूक
हैरी ब्रूक के मुताबिक उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी महंगी बोली उनके लिए लगेगी। उन्होंने डेली मेल से बातचीत में कहा 'मेरे पास शब्द ही नहीं हैं। मुझे लगा था कि मेरा चयन हो जाएगा लेकिन ये नहीं लगा था कि इतने पैसे में चयन होगा। एक चीज मैं कहूंगा कि पैसे का असर मेरे ऊपर नहीं पड़ रहा है। मैं केवल बेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं और इंग्लैंड के लिए लंबे समय तक खेलना चाहता हूं। हां आईपीएल में खेलना मेरा एक सपना था और इसमें मिलने वाले पैसे एक बड़ा बोनस हैं। मैं इसलिए खेलता हूं क्योंकि मुझे बल्लेबाजी पसंद है।'
आपको बता दें कि इंग्लैंड टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पहली बार आईपीएल के लिए अपना नाम रजिस्टर किया था। ब्रूक का बेस प्राइज 1.5 करोड़ रूपये था लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें खरीदने के लिए 13.25 करोड़ रूपये खर्च किये। अब उनसे जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को होगी।