Harry Brook Tactical and Verbal Spats With Indians: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाजी क्रम का धुआं निकाल दिया। टीम ने 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान शुभमन गिल ने 269 रन की बेहतरीन पारी भी खेली। मगर गिल की इस बेहतरीन पारी से अंग्रेज खिलाड़ी झल्ला उठे। इसी का नमूना पेश किया हैरी ब्रूक ने जब उन्होंने 250 से ऊपर बल्लेबाजी कर रहे गिल को उकसाना शुरू कर दिया। इसके बाद भारतीय कप्तान ने भी उनको सटीक जवाब दे दिया। मगर फील्डिंग के बाद जब इंग्लैंड ने दूसरे दिन के आखिरी सेशन में जल्दी विकेट खो दिए तो फिर बल्लेबाजी करते हुए भी ब्रूक ने कुछ ऐसा किया जिससे भारतीय कप्तान शुभमन गिल, गेंदबाज रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर ऋषभ पंत को गुस्सा आ गया है। इसके लिए तीनों ने एक-एक करके अंपायर से इंग्लिश खिलाड़ी की शिकायत भी की।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल पहले दिन के अंत में इंग्लैंड जब बल्लेबाजी करने उतरा तो 24 ओवर का खेल बाकी था। मगर शुरुआती स्पेल तेज गेंदबाजों ने फेंका और इंग्लैंड की रीढ़ भी 25 रन पर तीन विकेट लेकर तोड़ दी। दिन का अंत जैसे नजदीक आ रहा था कप्तान गिल ने गेंद रवींद्र जडेजा को सौंप दी। सर जडेजा अपना ओवर स्पीड में खत्म करने के लिए जगजाहिर हैं। वह ऐसा ही कर रहे थे और पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी का जिम्मा उन्होंने संभाला हुआ था। मगर सामने बल्लेबाजी पर मौजूद ब्रूक जानते थे कि जडेजा जल्दी-जल्दी ओवर डालेंगे जिससे उन्हें सोचने-समझने और रणनीति बनाने का खास वक्त नहीं मिलेगा। ऐसे में उन्होंने समय खराब करना शुरू कर दिया। कहीं वह गार्ड लेने में लेट करने लगे। कहीं बार-बार ग्लव्स सही करने लगे। इस बात को भारतीय टीम ने पकड़ा लिया।
विकेटकीपर और उपकप्तान ऋषभ पंत की आवाज स्टंप माइक से आती है और वह कहते हैं कि यह समय बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए वह अंपायर से भी शिकायत करते हैं। फिर रवींद्र जडेजा भी ब्रूक की इस हरकत को अंपायर तक पहुंचाते हैं। इसके बाद अंपायर द्वारा भी ब्रूक को चेतावनी दी जाती है। मगर वह फिर भी बाज नहीं आते और किसी ना किसी तरीके से वक्त खराब करने की कोशिश करते रहते हैं। फिर कप्तान शुभमन गिल को भी गुस्सा आता है और वह अंपायर से शिकायत करने जाते हैं। इसके बाद अंपायर की तरफ से भी टिप्पणी आती है कि वह बल्लेबाज को धक्का देकर नहीं क्रीज पर भेज सकते हैं। पहले चेतावनी दी जा चुकी है।
गिल को उकसाकर किया आउट
इससे पहले शुभमन गिल जब 265 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे, उस वक्त भी हैरी ब्रूक ने उन्हें उकसाया था। दरअसल गिल पूरे फोकस के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे तभी स्लिप में खड़े ब्रूक ने उनसे कहा 290 से ज्यादा स्कोर बनाना आसान नहीं होगा बल्कि मुश्किल होगा। इस पर गिल ने भी उन्हें जवाब दिया और कहा कि आपने कितनी ट्रिपल सेंचुरी लगा दी हैं। मगर इससे उनका फोकस बिगड़ गया था। इसके बाद वह सिर्फ 4 रन ही जोड़ पाए और 269 रन पर उनकी पारी का अंत हुआ। इससे पहले लीड्स टेस्ट में भी प्रसिद्ध कृष्णा को उकसाने का उनका वीडियो काफी वायरल हुआ था।