Shubman Gill 10 big records: भारतीय क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली है। अपने इस पारी के दम पर उन्होंने भारत को 587 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। गिल ने अपनी एक पारी में ही कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इससे पहले लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी उन्होंने शतक जड़ा था। आइए इस पारी में गिल द्वारा बनाए गए 10 बड़े रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
शुभमन गिल द्वारा बनाए गए 10 बड़े रिकॉर्ड्स
1- दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को मिलाकर इनमें से किसी भी देश में टेस्ट क्रिकेट में 250 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले गिल पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं।
2- जैसे ही गिल ने अपना दोहरा शतक पूरा किया वह SENA देशों में दोहरा शतक लगाने वाले एशिया के पहले कप्तान बन गए थे।
3- गिल द्वारा खेली गई 269 रनों की पारी अब इंग्लैंड में किसी एशियाई बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी हो गई है।
4- टेस्ट क्रिकेट में गिल अब सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था जिन्होंने पुणे में नाबाद 254 रन बनाए थे।
5- गिल अब SENA देश में सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
6- वनडे क्रिकेट में पहले ही दोहरा शतक लगा चुके गिल ने टेस्ट में दोहरा शतक लगाते ही एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अब वह इन दोनों फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के केवल पांचवें बल्लेबाज बने हैं।
7- 25 साल के गिल टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा कप्तान बने हैं।
8- भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर के मामले में गिल अब सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
9- गिल ने अपनी 269 रनों की यह मैराथन पारी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए खेली है। अब वह टेस्ट क्रिकेट में चार नंबर पर भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
10- कोहली के बाद गिल अब टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले केवल दूसरे भारतीय कप्तान बने हैं।