Shubman Gill Double Century Edgbaston: इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में हो रहा है, जिसमें अब तक इंडियन कैप्टन शुभमन गिल का जलवा देखने को मिला है। लीड्स में शतकीय पारी खेलने वाले इस बल्लेबाज ने एजबेस्टन में भी अपना उम्दा फॉर्म जारी रखा। इस बार गिल के बल्ले से दोहरा शतक देखने को मिला है। इसी के साथ वह पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन गए, जिन्होंने SENA में दोहरा शतक लगाया है। इसके अलावा भी 25 वर्षीय इस बैटर ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं, जिनके बारे में हम विस्तार से आपको बताएंगे।टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले बने छठे भारतीय कप्तानशुभमन गिल अब टेस्ट फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने वाले छठे भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनके अलावा ये कारनामा विराट कोहली, एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, एम.ए.के. पटौदी का नाम शामिल है। इस लिस्ट में कोहली इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने 7 दोहरे शतक लगाए हैं।गिल अब टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। उन्होंने मुशफिकुर रहीम को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 25 साल 304 दिन की उम्र में श्रीलंका (2013) के खिलाफ डबल सेंचुरी जमाई थी। गिल ने ये माइलस्टोन 25 साल 297 दिन की उम्र में हासिल किया है।इंग्लैंड में सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने शुभमन गिल25 वर्षीय गिल अब इंग्लैंड में सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं। उन्होंने पूर्व धाकड़ भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ा है। उन्होंने 1979 में ओवल में हुए मैच में इस टीम के खिलाफ 221 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। गिल (225*) उनसे आगे निकल गए हैं।विराट कोहली से आगे निकले शुभमन गिलगिल अब बतौर भारतीय कप्तान टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में पहले नंबर पर काबिज हो गए हैं। अपनी इस पारी में उन्होंने 255वां रन बनाने के बाद ये उपलब्धि हासिल की। इससे पहले ये बड़ा रिकॉर्ड विराट कोहली (254*) के नाम दर्ज था। दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने ये स्कोर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पुणे में बनाया था।