इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए तीनों ही फॉर्मेट्स में खेलने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वो अपने देश के लिए खेलना चाहते हैं और दुनिया भर की टी20 लीग्स से उन्हें कोई मतलब नहीं है। इसी वजह से ब्रूक इंग्लैंड क्रिकेट के साथ कई सालों का कॉन्ट्रैक्ट करने के लिए तैयार हैं।
दरअसल कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थीं कि दुनिया भर की टी20 फ्रेंचाइजी हैरी ब्रूक को कई बड़े ऑफर दे रही हैं ताकि वो पूरे साल केवल उनके लिए ही खेलें और इंग्लैंड के लिए ना खेलें। इससे इंग्लैंड बोर्ड चिंता में पड़ गई और उन्होंने हैरी ब्रूक के साथ लंबा कॉन्ट्रैक्ट करने का फैसला किया ताकि वो टी20 लीग्स के चक्कर में ना पड़ें। इंग्लैंड बोर्ड ब्रूक को जाने नहीं देना चाहती है और इसी वजह से उनके साथ काफी बड़ा कॉन्ट्रैक्ट किया जाएगा जो कई सालों का होगा। रिपोर्ट के मुताबिक जब अक्टूबर में कॉन्ट्रैक्ट इश्यू किए जाएंगे तब हैरी ब्रूक की मैच फीस को बढ़ा दिया जाएगा और उनके साथ कई सालों का कॉन्ट्रैक्ट किया जाएगा।
मेरा फोकस सिर्फ इंग्लैंड की तरफ से खेलने पर है - हैरी ब्रूक
वहीं हैरी ब्रूक भी इसके लिए तैयार हो गए हैं और कहा है कि उनका मेन फोकस सिर्फ इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलना है। बीबीसी स्पोर्ट से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "फ्रेंचाइजी क्रिकेट को लेकर मैं चिंतित नहीं हूं। मैं इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलना चाहता हूं। अगर मैं इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलता हूं तो फिर मुझे फ्रेंचाइज क्रिकेट खेलने के लिए ज्यादा टाइम ही नहीं मिलेगा।"
हालांकि हैरी ब्रूक ने ये जरूर कहा कि वो आईपीएल में खेल सकते हैं, क्योंकि उस समय वो फ्री रहेंगे। उन्होंने आगे कहा "आईपीएल सिर्फ ऐसा टूर्नामेंट है जब हम फ्री रहेंगे। फ्रेंचाइज क्रिकेट एक बोनस है लेकिन मेरा ध्यान पूरी तरह से इंग्लैंड के लिए खेलने पर है।"