दिल्‍ली कैपिटल्‍स के 4 करोड़ रुपये वाले इंग्लिश खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस क्‍यों लिया? अहम वजह का हुआ खुलासा

West Indies v England - 5th T20I
हैरी ब्रूक ने भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से भी अपना नाम वापस लिया था

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के बल्‍लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से अपना नाम वापस ले लिया है। हैरी ब्रूक ने ऐसा इसलिए किया क्‍योंकि फरवरी में उनकी दादी का देहांत हुआ और इस दुख की घड़ी में वो अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं।

ब्रूक ने अपने बयान में कहा, 'मैं पुष्टि करता हूं कि मैंने आगामी आईपीएल में नहीं खेलने का बहुत मुश्किल फैसला लिया है। मैं बहुत उत्‍साहित था कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने मुझे चुना और मेरा ध्‍यान सभी के साथ जुड़ने का था। जहां मुझे नहीं लगा कि मुझे इस फैसले के लिए अपने निजी विचार किसी से साझा करने चाहिए, वहीं, मुझे पता है कि कई लोग पूछेंगे कि क्‍यों ऐसा फैसला लिया। इसलिए मैं इसे साझा करना चाहता हूं।'

ब्रूक ने आगे कहा, 'पिछले महीने मैंने अपनी दादी को खो दिया, जो मेरे लिए चट्टान की तरह थीं। मैंने अपने बचपन का काफी समय उनके घर बिताया। जिंदगी के प्रति मेरा बर्ताव और क्रिकेट के लिए मेरे प्‍यार को आकार उन्‍होंने और मेरे दिवंगत दादा ने दिया। जब घर पर होते हैं तो ऐसा कोई दिन नहीं बीतता था कि जब उन्हें न देखूं। मुझे इस बात की खुशी है कि उन्‍होंने मुझे इंग्‍लैंड के लिए खेलते हुए देखा। मुझे गर्व है कि उन्‍होंने कुछ अवॉर्ड्स लिए, जो कि मैंने जीते और उन्‍हें लेने के लिए मौके पर उपस्थित नहीं था। मुझे पता है कि उन्‍होंने इसका आनंद उठाया।'

बता दें कि हैरी ब्रूक ने भारत के खिलाफ हाल ही में संपन्‍न पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज से भी अपना नाम वापस ले लिया था जबकि यूएई में हुए प्री-टूर ट्रेनिंग कैंप का वो हिस्‍सा थे। वो यूएई से घर रवाना हुए और दौरे के लिए नहीं लौटे।

हैरी ब्रूक ने कहा, 'मैंने भारत दौरे पर जाने से पहले घर लौटने का फैसला किया क्‍योंकि जब हमें अबूधाबी से भारत जाना था, तो पहली बार मुझे खबर मिली कि दादी बीमार हैं और उनके पास ज्‍यादा समय नहीं बचा है।'

इंग्लिश बैटर ने आगे कहा, 'अब जब वो गुजर चुकी हैं तो हमारा परिवार शोक में है और ऐसे में मुझे उनके पास रहने की जरुरत है। पिछले कुछ सालों में मैंने सीखा कि अपनी मानसिक स्थिति को प्राथमिकता दूं और इस समय मेरे परिवार का ऐसा हाल है। मेरे लिए अपने परिवार से बढ़कर कुछ भी नहीं है। तो भले ही यह कुछ लोगों के लिए हैरानी भरा फैसला हो, लेकिन मेरी नजर में मैंने सही फैसला किया है। मैं युवा हूं और उम्‍मीद करता हूं कि आने वाले कई सालों तक क्रिकेट खेल सकता हूं और अपने मौके का लाभ उठाना पसंद करूंगा। मुझे इस दुख की घड़ी में जो समर्थन मिला है, उसका आभारी हूं। विशेषकर ईसीबी और दिल्‍ली कैपिटल्‍स का धन्‍यवाद अदा करना चाहता हूं।'

बता दें कि आईपीएल 2024 की नीलामी में ब्रूक को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा था। ब्रूक ने 2023 सीजन में आईपीएल डेब्‍यू किया, जहां 11 मैचों में एक शतक की मदद से 190 रन बनाए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now