इंग्लैंड (England) के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी (Harry Gurney) ने अपने क्रिकेट करियर को विराम देने का फैसला किया है। उन्होंने सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। गर्नी ने अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में इंग्लैंड के लिए 10 एकदिवसीय और 2 टी20 मैच खेले और दोनों प्रारूपों में क्रमशः 11 और 3 विकेट चटकाए। आईपीएल में केकेआर के लिए 8 मैचों में उन्होंने 7 विकेट चटकाए।
हालांकि घरेलू क्रिकेट में गर्नी ने काफी मैच खेले और नॉटिंघमशायर की टीम का बड़ा नाम थे। उन्होंने 103 प्रथम श्रेणी मैच, 93 लिस्ट ए और 156 टी20 मैच खेले थे। सभी प्रारूप में उन्होंने कुल 614 विकेट हासिल किये थे। नॉटिंघमशायर को तीन ट्रॉफी दिलाने में अहम किरदार निभाया और 2017 के टी20 ब्लास्ट में भी उनकी बड़ी भूमिका रही।
हैरी गर्नी का बयान
गर्नी ने कहा कि समय आ गया है कि मैं अपने जूते टांग दूं। अपने कंधे की हाल की चोट से उबरने की कोशिश करने के बाद अपने खेल करियर को समाप्त करने के लिए वास्तव में निराश हूं। जब मैंने दस साल की उम्र में पहली बार क्रिकेट की गेंद उठाई थी, तब से मैं पूरी तरह से जुनूनी था। क्रिकेट 24 साल से मेरा जीवन रहा है और मुझे एक अविश्वसनीय यात्रा पर ले गया, जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा। इंग्लैंड के लिए खेलना, आईपीएल में खेलना, ब्लास्ट सहित देश-विदेश में आठ ट्रॉफियां जीतना, बिग बैश और सीपीएल ने मेरे बेतहाशा सपनों को पूरा किया है।
इंग्लिश गेंदबाज ने यह भी कहा कि मैंने हमेशा क्रिकेट छोड़ने की तैयारी की है और मैंने व्यवसाय में एक नया रास्ता खोज लिया है जो मुझे वही उत्साह देता है। ऐसा ही कुछ मैंने कई वर्ष पहले खेल की खोज में महसूस किया था। उनके इस बयान से अर्थ लगाया जा सकता है कि खेल को अलविदा कहने के बाद वह अब बिजनेस में हाथ आजमा सकते हैं।