आईसीसी (ICC) ने मई महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ के विजेताओं के नामों की घोषणा कर दी है। पुरुष वर्ग में आयरलैंड के बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने बाजी मारी, जबकि महिला वर्ग में थाईलैंड की गेंदबाज थिपच्चा पुतथावोंग को विजेता चुना गया। पुरुष केटेगरी में अवार्ड के दावेदारों में हैरी टेक्टर के अलावा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और बांग्लादेश के नजमुल होसैन शंटो शामिल थे लेकिन ये दोनों आयरिश खिलाड़ी से मात खा गए। महिलाओं में अवार्ड की दावेदारी में थिपच्चा पुठावोंग के साथ श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू और हर्षिता माधवी थीं।
हैरी टेक्टर प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड जीतने वाले आयरलैंड के पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में धाकड़ खेल दिखाया था। बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने नाबाद 21 रन बनाये थे और बारिश के कारण उन्हें अपनी पारी आगे बढ़ाने का मौका नहीं मिला था। हालाँकि, दूसरे वनडे में उन्होंने जबरदस्त खेल दिखाया और 13 गेंदों में सात चौके और 10 छक्के की मदद से 140 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। अंतिम मुकाबले में भी टेक्टर ने 45 रन बनाये थे।
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए हैरी टेक्टर ने कहा,
मैं अवार्ड से खुश हूं और उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे वोट दिया, हालांकि, क्रिकेट सबसे पहले एक टीम का खेल है, इसलिए अवार्ड आयरलैंड पुरुष टीम के प्रदर्शन और प्रगति का रिफ्लेक्शन है।
लगातार दूसरी बार थाईलैंड की खिलाड़ी ने जीता आईसीसी का बड़ा अवार्ड
थाईलैंड के लिए अप्रैल में कप्तान नारुएमोल चैवाई ने प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड जीता था, जबकि मई माह के लिए थिपैचा पुठावोंग को विजेता चुना गया है। पुठावोंग ने Southeast Asian Games में अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने सिर्फ चार मुकाबलों में 11 विकेट झटके थे। पुठावोंग ने अवार्ड जीतने के बाद कहा,
मैं आईसीसी महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के रूप में पहचाने जाने से बहुत खुश हूं। मैं थाईलैंड क्रिकेट संघ का आभार व्यक्त करना चाहती हूं कि उन्होंने मेरे विकास में मदद की और हमेशा मेरी क्षमताओं पर भरोसा किया। मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करने और एसईए खेलों के दौरान महत्वपूर्ण प्रदर्शन करने का अवसर दिए जाने से बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं उन सभी वोटर्स के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त करना चाहती हूं जिन्होंने इस अवार्ड में योगदान दिया।