Harry Tector fined: आयरलैंड और जिम्बाब्वे (IRE vs ZIM) के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले को मेजबान टीम ने 4 विकेट से अपने नाम किया था। वहीं, मैच के बाद अब युवा बल्लेबाज हैरी टेक्टर पर मुकाबले के दौरान अंपायर के फैसले पर उंगली उठाने के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। यह जुर्माना आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के अनुसार लगाया गया है, जो खिलाड़ी और खिलाड़ी सहायक कर्मियों से संबंधित है।
हैरी टेक्टर को आईसीसी ने सुनाई सजा
बता दें कि यह घटना आयरलैंड की दूसरी पारी के छठे ओवर के दौरान देखने को मिली थी, जब टेक्टर को विकेट के पीछे कैच आउट करार दिया गया। हालांकि, 24 वर्षीय खिलाड़ी ने फैसले पर आपत्ति जताई और अंपायर की ओर इशारा करते हुए मैदान से बाहर नहीं गए थे।
हालांकि, 24 महीने की अवधि में टेक्टर का यह पहला अपराध था, जिसका अर्थ है कि उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में केवल एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है। इस मामले में किसी सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी, क्योंकि बल्लेबाज ने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी जेफ क्रो द्वारा प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार कर लिया। मुकाबले में टेक्टर का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और वो सिर्फ 4 रन ही बना पाए थे।
जिम्बाब्वे को हराकर आयरलैंड ने टेस्ट फॉर्मेट में जीता अपना दूसरा मैच
इस मैच में आयरिश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन पर ऑल आउट हो गई थी। जवाबी पारी में पीटर मूर की (79) अर्धशतकीय पारी की मदद से 250 रन बनाते हुए 40 रन की बढ़त हासिल की थी।
इसके बाद मेहमान टीम ने दूसरी पारी में डायोन मायर्स (57) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 197 रन बनाए और आयरलैंड को जीत के लिए 158 रन का टारगेट मिला था। आयरलैंड की दूसरी पारी में जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और महज 21 के स्कोर पर उसके 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था।
इसके बाद कप्तान लोर्कन टक (56) और एंडी मैकब्राइन (55*) ने मोर्चा संभाला और अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए अपनी टीम को 4 विकेट जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। लगातार 7 टेस्ट मैच हारने के बाद, आयरलैंड ने पिछले दो मैचों में जीत हासिल करने में सफलता हासिल की है।