Ireland Beats Zimbabwe : आयरलैंड ने बेलफास्ट में खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले में जिम्बावे को 4 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए मिले 158 रन के लक्ष्य को आयरलैंड ने 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इस तरह आयरलैंड ने अपने घरेलू फैंस के सामने टेस्ट क्रिकेट में एक यादगार जीत हासिल की और इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया।
आयरलैंड और जिम्बाब्वे ने काफी समय बाद कोई टेस्ट मुकाबला खेला। पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे ने 210 रन बनाए। प्रिंस मसवौरे ने पहली पारी में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। आयरलैंड की तरफ से बैरी मैक्कार्थी और एंडी मैकब्रायन ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में आयरलैंड ने अपनी पहली पारी में 250 रन बनाकर 40 रनों की बढ़त हासिल कर ली। आयरलैंड के लिए पहली पारी में पीटर मूर ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। दूसरी पारी में जिम्बाब्वे की टीम 197 रन ही बना सकी। एंडी मैकब्रायन ने एक बार फिर 4 विकेट लिए।
इस तरह आयरलैंड को जीत के लिए 158 रनों का टार्गेट मिला लेकिन उन्होंने एक समय 21 रन तक ही 5 विकेट गंवा दिए थे। टॉप ऑर्डर के 3 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके। इसके बाद लोरकान टकर और एंडी मैकब्रायन ने 96 रनों की साझेदारी कर टीम की वापसी करा दी। टकर ने 56 और मैकब्रायन ने नाबाद 55 रन बनाए। मार्क अडेयर भी 24 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिला दी।
आयरलैंड ने टेस्ट क्रिकेट का बड़ा कीर्तिमान किया अपने नाम
इस तरह आयरलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में मात्र अपनी दूसरी जीत हासिल की। उन्होंने अपनी पहली टेस्ट जीत अफगानिस्तान के खिलाफ हासिल की थी और अब जिम्बाब्वे को हराकर दूसरी बार टेस्ट क्रिकेट में जीत का स्वाद चखा। इसके अलावा आयरलैंड ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। आयरलैंड ने 25 रन के अंदर ही 5 विकेट गंवा दिए और इसके बावजूद मुकाबला जीता। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में आयरलैंड पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने चौथी पारी में रन चेज करते हुए 25 रन के अंदर 5 विकेट गंवाने के बावजूद कोई टेस्ट मुकाबला जीता हो।