रणजी ट्रॉफी में युवा स्पिनर ने बरपाया कहर, हासिल की बड़ी उपलब्धि; घरेलू क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज 

रणजी ट्रॉफी में बना बड़ा रिकॉर्ड (Pc: Harsh Dubey Instagram)
रणजी ट्रॉफी में बना बड़ा रिकॉर्ड (Pc: Harsh Dubey Instagram)

Harsh Dubey Record: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में केरल और विदर्भ की टीमों का आमना-सामना हो रहा है। नागपुर में हो रहे इस मुकाबले में विदर्भ के युवा स्पिनर हर्ष दुबे ने एक बड़ा कारनामा करके दिखाया है। दरअसल, हर्ष दुबे रणजी ट्रॉफी के एक सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने आशुतोष अमन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

Ad

इस मुकाबले में विदर्भ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 379 रनों पर सिमट गई। जवाबी पारी में केरल की टीम 125 ओवर खेलने के बाद 342 रनों पर ऑलआउट हो गई। केरल की पहली पारी में हर्ष ने 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने दो विकेट लेकर पहले बिहार के आशुतोष अमन के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने 2018-19 में खेले 8 मैचों में 68 विकेट झटके थे। इसके बाद हर्ष ने तीसरा विकेट लेकर उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया और 69* विकेटों के साथ पहले स्थान पर काबिज हो गए। हर्ष ने इस उपलब्धि को दस मैचों में हासिल किया है।

Ad

हर्ष दुबे ने बनाए कई रिकॉर्ड

दुबे ने इस सीजन में कई मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने सेमीफाइनल मैच में मुंबई के खिलाफ इस सीजन का अपना सातवां 5 विकेट हॉल हासिल किया था और विदर्भ को फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 22 वर्षीय दुबे ने 2022 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। वह एक सीजन में 60 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले केवल छठे गेंदबाज हैं। उनसे पहले आशुतोष अमन (68), जयदेव उनादकट (67), बिशन सिंह बेदी (64), कंवलजीत सिंह (62) और डोड्डा गणेश (62) ये कारनामा कर चुके हैं।

मौजूदा सीजन में दुबे ने सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी जमकर कहर बरपाया है। उन्होंने 17 पारियों में 472 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक भी शामिल हैं। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ये सिर्फ चौथा मौका है, जब किसी खिलाड़ी ने 450 प्लस रन और 50 प्लस विकेट चटकाए हैं। उनसे पहले ये बड़ी उपलब्धि सुनील जोशी, गुरेंदर सिंह और आर संजय यादव हासिल कर चुके हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications