3 खिलाड़ी जिन्होंने रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में झटके सबसे ज्यादा विकेट, हर्ष दुबे ने रचा इतिहास 

हर्ष दुबे विकेट सेलिब्रेशन के दौरान (PC: X@BCCIdomestic)
हर्ष दुबे विकेट सेलिब्रेशन के दौरान (PC: X@BCCIdomestic)

Most Wickets in a Ranji Trophy Season: रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र के फाइनल मुकाबले में केरल का सामना विदर्भ की टीम के साथ हो रहा है। नागपुर में हो रहे इस मैच में विदर्भ के युवा ऑलराउंडर हर्ष दुबे ने केरल की पहली पारी में 3 विकेट हासिल करते हुए इतिहास रच दिया। दरअसल, हर्ष दुबे रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी के एक सत्र में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं।

Ad

3. जयदेव उनादकट (67 विकेट)

भारत और सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी 2019-20 में दमदार प्रदर्शन किया था और 67 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे थे। सौराष्ट्र ने उस सीजन में खिताब भी जीता था, जिसमें उनादकट ने अहम भूमिका निभाई थी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उनादकट ने ये विकेट 13.23 की औसत से झटके थे और इस दौरान उन्होंने 7 बार 5 विकेट हॉल लिया था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनादकट के नाम 447 विकेट दर्ज हैं।

2. आशुतोष अमन (68 विकेट)

बिहार के ऑलराउंडर और बाएं हाथ के स्पिनर आशुतोष अमन ने रणजी ट्रॉफी 2018-19 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर रहे थे। उन्होंने उस सीजन में 8 मुकाबले खेले थे और 6.48 की औसत से 68 विकेट झटकने में कामयाब रहे थे। इस दौरान आशुतोष अमन ने 9 बार पांच विकेट हॉल लेने में सफलता हासिल की थी। 8/51 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था।

1. हर्ष दुबे (69* विकेट)

विदर्भ के स्पिनर हर्ष दुबे रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में गेंद से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने फाइनल मैच के तीसरे दिन केरल की पहली पारी में एमडी निदेश को आउट करके अपना तीसरा विकेट हासिल करके यह उपलब्धि हासिल की। अब उनके नाम इस सीजन में 69* विकेट दर्ज हैं। हर्ष दुबे पहले कोई भी खिलाड़ी एक सीजन में इतने विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाया था। पूरी उम्मीद है कि हर्ष दुबे केरल की दूसरी पारी में भी कुछ विकेट हासिल करने में सफल होंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications