5 युवा खिलाड़ी जिनके ऊपर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रहेगी सभी की नजर, धाकड़ भारतीय प्लेयर भी शामिल 

हर्षित राणा और कुलदीप यादव, नूर अहमद (Photo Credit: Getty Images)
हर्षित राणा और कुलदीप यादव, नूर अहमद (Photo Credit: Getty Images)

5 Youngsters to watch out in CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत बुधवार, 19 फरवरी से होगी, जिसमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड कराची के नेशनल स्टेडियम में पहला मुकाबला खेलेंगे। यह टूर्नामेंट लगभग 8 साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी कर रहा है, क्योंकि इसका पिछला संस्करण 2017 में आयोजित हुआ था। रोहित शर्मा, विराट कोहली, बाबर आजम, केन विलियमसन, जो रूट, स्टीव स्मिथ, कगिसो रबाडा और डेविड मिलर जैसे अनुभवी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

Ad

हालांकि, इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों पर भी बराबर नजर रहेगी, क्योंकि यह उनके लिए खुद को साबित करने का शानदार मौका होगा। यहां हम ऐसे ही 5 युवा खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान सभी की नजर होने वाली है।

5. नूर अहमद

अफगानिस्तान के 20 वर्षीय बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में देखने लायक युवा खिलाड़ियों में शामिल हैं। वह दुनिया भर की कई टी20 लीग में खेल चुके हैं और छोटे फॉर्मेट में खुद को एक प्रभावशाली स्पिनर के रूप में स्थापित कर चुके हैं। हालांकि, वनडे फॉर्मेट के आईसीसी टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन देखने लायक रहेगा। नूर ने अब तक 10 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 विकेट झटके हैं। इसके अलावा, वह 18 लिस्ट-ए मैचों में 25 विकेट ले चुके हैं। अल्लाह गजनफर के बाहर होने के बाद, नूर को राशिद खान के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालनी होगी।

4. आरोन हार्डी

ऑस्ट्रेलिया के 26 वर्षीय फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर आरोन हार्डी अब तक 13 वनडे खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 166 रन बनाए हैं और 10 विकेट झटके हैं। इसके अलावा हार्डी ने अब तक 31 लिस्ट-ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 377 रन बनाने के साथ-साथ 25 विकेट भी लिए हैं। मार्कस स्टोइनिस और मिचेल मार्श जैसे बड़े नामों की गैरमौजूदगी में हार्डी को ऑस्ट्रेलियाई टीम में अहम भूमिका निभाने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

3. अबरार अहमद

मेजबान और डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान के लिए लेग स्पिनर अबरार अहमद अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। वह पाकिस्तान की टीम में मुख्य स्पिनर होंगे, जबकि टीम में अन्य स्पिन विकल्प के रूप में ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं। 26 वर्षीय अबरार ने अब तक केवल 7 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.30 की औसत और 4.98 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 13 विकेट चटकाए हैं। स्पिन पिचों पर अबरार की मिस्ट्री स्पिन को खेलना आसान नहीं होगा।

Ad

2. विलियम ओ'रूर्के

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओ'रूर्के ने पाकिस्तान में हाल में खेली गई ट्राई-सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। वह 3 मैचों में 6 विकेट लेकर अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। ओ'रूर्के ने अपने करियर में अब तक 9 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.57 की औसत और 5.85 की इकॉनमी से 14 विकेट झटके हैं। बेन सियर्स और लोकी फर्ग्यूसन के बाहर होने के बाद, ओ'रूर्के को मैट हेनरी के साथ फास्ट बॉलिंग की जिम्मेदारी संभालनी होगी।

1. हर्षित राणा

23 वर्षीय हर्षित राणा ने भारत की 2025 चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह ली है, इसीलिए उन पर सभी की निगाहें रहेंगी। युवा तेज गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ अपनी डेब्यू वनडे सीरीज में 3 मैचों में 6 विकेट लेकर छा गया था। राणा ने अब तक 17 लिस्ट-ए मैच खेले हैं और 23.64 की औसत तथा 5.80 की इकॉनमी से 28 विकेट झटके हैं। वह एक विकेट-टेकिंग गेंदबाज हैं, लेकिन उनकी इकॉनमी थोड़ी महंगी रही है। मोहम्मद सिराज की जगह शामिल किए गए हर्षित से भारतीय टीम मैनेजमेंट को काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी और उन्हें अपने मौके को अच्छी तरह से भुनाना होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications