Harshit Rana and Mohammad Rizwan Fight: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला हो और मैदान पर खिलाड़ी आपस में भिड़ें ना ये बहुत कम ही देखने को मिलता है। भारतीय टीम का खिलाड़ी अगर दिल्ली से हो तो उसका पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों से भिड़ने की उम्मीद काफी अधिक रहती है। कुछ ऐसा ही दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में भी देखने को मिला। भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा और पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान के बीच टक्कर हो गई। इस दौरान हर्षित काफी जोश में दिखाई दिए, लेकिन गनीमत रही कि मामला बहुत आगे नहीं बढ़ा।
पारी का 21वां और अपना पांचवा ओवर डाल रहे हर्षित राणा लगातार रिजवान को परेशान कर रहे थे। इसी बीच रिजवान ने हल्के हाथों से खेलकर स्ट्राइक रोटेट करने का प्रयास किया। रिजवान तेजी से ये रन पूरा करना चाहते थे तो वहीं हर्षित गेंद डालने के बाद फॉलो थ्रू में खड़े थे। दौड़ते हुए रिजवान का कंधा हर्षित के कंधे से टकरा गया। इस पर हर्षित ने मुड़कर उनकी तरफ देखा और फिर गुस्से से उन्हें कुछ कहा। जब ये हो रहा था तो कैमरा भारत के हेडकोच गौतम गंभीर की ओर घुमा दिया गया। गंभीर के पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भिड़ने के किस्से काफी चर्चित रहे हैं।
मोहम्मद रिजवान ने खेली काफी धीमी पारी
हर्षित के लिए मैच काफी अच्छा रहा है जहां उन्होंने एक विकेट अपने नाम किया। कुल 7.4 ओवर की गेंदबाजी के बाद हर्षित ने केवल 30 रन ही खर्च किए जो यह दिखाता है कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी में कितना अनुशासन दिखाया। हर्षित को लगातार गंभीर का समर्थन मिल रहा है और अब तक के अपने प्रदर्शन से उन्होंने इस समर्थन को एकदम सही भी साबित किया है। अगर बात करें पाकिस्तानी कप्तान रिजवान की तो उनके लिए यह मुकाबला काफी परेशानी भरा रहा। रिजवान ने अपनी टीम की पारी को संभाला जरूर, लेकिन काफी धीमी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। रिजवान ने 77 गेंद का सामना करने के बाद केवल 46 रन बनाए। उनकी ये धीमी पारी पाकिस्तान पर काफी भारी पड़ सकती है।