Harshit Rana Five Wicket Haul: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह मिलने के बाद हर्षित राणा अपनी खतरनाक गेंदबाजी से आग उगल रहे हैं। हर्षित राणा इन दिनों रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। असम के विरुद्ध हो रहे मैच में उन्होंने 5 विकेट हॉल लेकर तहलका मचा दिया है। असम की पारी के दौरान हर्षित ने 19.3 ओवरों में 80 रन देकर पांच बल्लेबाजों का शिकार किया।
हर्षित राणा की घातक गेंदबाजी के चलते असम की टीम 330 रन पर ढेर हो गई। जवाबी पारी में दिल्ली के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दिल्ली ने 214/6 का स्कोर बना लिया था। सुनील माथुर (19) और हर्षित राणा (15) क्रीज पर दते हुए हैं।
हर्षित राणा पहली बार बने भारत टेस्ट टीम का हिस्सा
बता दें कि बीते शुक्रवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा हुई थी। 18 सदस्यीय इस स्क्वाड में हर्षित राणा को भी शामिल किया गया है। वह पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ हुए दौरे और बांग्लादेश के विरुद्ध हुई टी20 सीरीज में भी उन्हें स्क्वाड में जगह मिली थी, लेकिन अभी तक उनका अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं हो पाया है।
हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि हर्षित ऑस्ट्रेलिया में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने में जरूर सफल होंगे। मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज गेंदबाज की गैर मौजदूगी में इस युवा गेंदबाज के पास अपनी छाप छोड़ने का बेहतरीन मौका होगा।
हर्षित ने आईपीएल 2024 के दौरान अपनी कमाल की गेंदबाजी से खूब धमाल मचाया था। उन्होंने 19 विकेट हासिल किए थे। उस प्रदर्शन का ईनाम बीसीसीआई द्वारा उन्हें मिला है। हर्षित के अलावा नितीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर
ट्रेवलिंग रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद