3 खिलाड़ी जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं मिली जगह

Neeraj
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day One - Source: Getty
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day One - Source: Getty

3 Players could not picked in Team India Squad For BGT: क्रिकेट के चाहने वाले इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। इस अहम सीरीज के लिए शुक्रवार को बीसीसीआई ने टीम इंडिया के 18 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा की। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रोहित शर्मा का डिप्टी बनाया गया है, जिसकी उम्मीद थी।

घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, आकाशदीप सिंह जैसे खिलाड़ी भी चुने गए हैं। इस सभी के बीच कई बड़े खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है, जिससे फैंस को हैरानी भी हुई है। इस आर्टिकल में हम उन 3 प्रमुख खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जो बॉर्डर-गावस्कर के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने गए।

3. कुलदीप यादव

चाइनामैन गेंदबाज का नाम भारतीय टीम के स्क्वाड में नजर नहीं आया है। पिछले कुछ समय से कुलदीप का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में भी उन्हें कोई मैच खेलने को नहीं मिला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रही मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले मैच में खिलाने के बाद, उन्हें अगले मैच में प्लेइंग 11 से ड्राप कर दिया गया। अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी कुलदीप खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बता दें कि कुलदीप ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2 मैच खेले हैं और 9 विकेट हासिल किए हैं।

2. अक्षर पटेल

बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के दल में शामिल होने वाले सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका नहीं देने का फैसला लिया। वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा प्रमुख ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आएंगे। अक्षर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वो 3 विकेट ले सके हैं। वहीं, बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 264 रन बनाए हैं।

1. मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी के कमबैक के लिए फैंस को और इंतजार करना पड़ेगा। उनका नाम भी टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं है। उम्मीद की जा रही कि शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दमखम दिखाते नजर आएंगे, लेकिन सभी की उम्मीदों पर पानी फिर गया। शमी शायद अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं, इसी वजह से उनका चयन नहीं हुआ। शमी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 40 विकेट हासिल किए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications