IND vs AUS : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, दो खिलाड़ी किए गए ड्रॉप; दिग्गज गेंदबाज को भी नहीं मिली जगह

भारतीय टीम का हुआ ऐलान (Photo Credit - @BCCI)
भारतीय टीम का हुआ ऐलान (Photo Credit - @BCCI)

Indian Team Announced Border Gavaskar Trophy : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। कुल मिलाकर 18 खिलाड़ियों को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है। इसके अलावा तीन तेज गेंदबाजों को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में भी रखा गया है। रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है और जसप्रीत बुमराह उप कप्तान होंगे। हालांकि दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली है। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान टीम में अपनी वापसी की उम्मीद जताई थी लेकिन उन्हें शामिल नहीं किया गया है।

Ad

न्यूजीलैंड के खिलाफ जो टीम खेल रही है, उसमें से कई खिलाड़ियों को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ड्रॉप कर दिया गया है। कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को टीम में जगह नहीं मिली है। जबकि वाशिंगटन सुंदर को जरूर टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करके अपनी दावेदारी पेश की थी।

Ad

अभिमन्यु ईस्वरन को डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन का मिला ईनाम

भारतीय टीम में अभिमन्यु ईस्वरन को टीम में शामिल किया गया है। उनकी लंबे समय के बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। ईस्वरन काफी समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे। हाल ही में दलीप ट्रॉफी और ईरानी कप में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और नितीश कुमार रेड्डी को भी टीम में शामिल किया गया है। नितीश रेड्डी को लेकर पहले से ही चर्चा चल रही थी कि उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिलेगी और ऐसा ही हुआ। इसके अलावा हर्षित राणा को भी टीम में शामिल किया गया है।

वहीं लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद केएल राहुल को टीम में बरकरार रखा गया है। ऋषभ पंत भी विकेटकीपर के रूप में टीम का हिस्सा हैं और ध्रुव जुरेल को दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम में रखा गया है। वहीं तीन ट्रैवलिंग रिजर्व भी टीम इंडिया के साथ जाएंगे। इसमें मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद का नाम शामिल है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईस्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications