Haseen Jahan Dance Video With Daughter: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी जहां अपने खेल के लिए चर्चा में रहते हैं। वहीं उनसे अलग हो चुकीं उनकी पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियोज से सुर्खियां बटोरती हैं। अक्सर वह सोशल मीडिया पर अपनी रील्स शेयर करती रहती हैं। उन्होंने गुरुवार को भी एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे खास लोकल कल्चर को एंजॉय करती दिखीं।
शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां भी अब पॉपुलरिटी के मामले में उनसे कुछ कम नहीं हैं। हसीन जहां भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर रील्स और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी कड़ी में हसीन जहां ने आज शाम सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपनी संस्कृति को दर्शा रही हैं। वहीं हसीन जहां की इस पोस्ट पर फैंस भी लगातार कमेंट कर रहे हैं।
हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वह अपने जीवन से जुड़ी छोटी- बड़ी चीजे, अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अंग्रेजी में कैप्शन लिखा है कि (Culture of District Birbhum tribal country Ami Bengali) बीरभूम जिले की संस्कृति आदिवासी देश अमी बंगाली। इस वीडियो में हसीन जहां आदिवासी लोगों के साथ डांस कर रही हैं। यह सिर्फ डांस नहीं बल्कि उनके राज्य की कोई पूजा है, जिसका हिस्सा हसीन जहां और उनकी बेटी भी बनी है। हसीन जहां अपने इस लोकल कल्चर को अपनी बेटी के साथ एंजॉय कर रही हैं।
खास मुहिम से जुड़ी थीं हसीन जहां
वहीं हसीन जहां के हालिया पोस्ट के बारे में बताए तो उन्होंने एक खास मुहिम का वीडियो इंस्टाग्राम पर कुछ दिन पहले शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने एक ऐसी मुहिम का प्रचार किया जिसके प्रति भारत सरकार ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भी अग्रसर रहता है। इस मुहिम का नाम था 'पेड़ लगाओ जीवन बचाओ'...।