मोहम्मद शमी हर महीने हसीन जहां को देते हैं 10 लाख रुपए? जानिए पूरा सच 

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी और हसीन जहां (Photo Credit: X/ @JaikyYadav16, @srGajendra23)

Mohammed Shami Alimony Amount Truth: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। चोट लगने के कारण शमी लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। इस समय वह अपनी रिकवरी और फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। शमी अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाते हैं। शमी के देशभर में लाखों फैंस हैं। वर्ल्ड कप के बाद से उनकी पॉपुलैरिटी और ब्रांड वैल्यू में काफी बढ़ोत्तरी हुई है।

मोहम्मद शमी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे और अन्य महिलाओं के साथ संबंध की बात भी कही थी। फिलहाल वह अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं। सोशल मीडिया पर खबर है कि शमी अपनी वाइफ को हर महीने 10 लाख रुपए देते हैं। लेकिन कुछ यूजर का कहना है कि दस लाख एक महीने में बहुत बड़ी रकम होती है। इसी कड़ी में हम आपको बताएंगे कि शमी हर महीने हसीन जहां को हर्जाने के रूप में कितने रुपए देते हैं।

हसीन जहां ने रखी थी प्रति महीने 10 लाख की मांग

मोहम्मद शमी और हसीन जहां साल 2018 से अलग रह रहे हैं। दोनों की एक बेटी भी है, जो हसीन के साथ रहती है। हसीन ने अलग रहने और गुजारा भत्ता के लिए शमी से 10 लाख रुपए हर महीने की मांग की थी। उनका कहना था कि 10 लाख रुपए में 7 लाख उनका पर्सनल और 3 लाख बेटी की पढ़ाई का खर्च है। इस मामले में कोर्ट ने साल 2023 में जहां को 1 लाख 30 हजार रुपए मासिक गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया। जिसमें 50 हजार हसीन का पर्सनल खर्चा होगा और 80 हजार रुपए बेटी के रखरखाव और फ्यूचर के लिए होगा।

मोहम्मद शमी की आय के आधार पर की थी मांग

दरअसल 2021-21 में जब हसीन जहां के वकील ने 10 लाख प्रति माह की मांग की थी तब मोहम्मद शमी की सालाना आय 7 करोड़ रुपए से अधिक थी। उन्होंने आयकर रिटर्न के आधार पर मासिक आय की मांग की थी। वकील का कहना था कि उस वक्त के हिसाब से 10 लाख रुपए प्रतिमाह गुजारा भत्ता गलत था। लेकिन 2023 में कोर्ट ने उनकी इस मांग को खारिज कर 1 लाख 30 हजार प्रति माह देने का आदेश दिया था।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now