"सैयां कहां से आ गए..." - हसीन जहां के पोस्ट पर फैंस ने लिए मजे, जानें पूरा मामला

हसीन जहां
मोहम्मद शमी और हसीन जहां (Photo credit: Instagram/hasinjahanofficial, X/@JaikyYadav16)

Hasin Jahan instagram post: मोहम्मद शमी काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं और फैंस उन्हे खेलते हुए देखने के लिए बेताब हैं। वहीं, शमी भी मैदान पर वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में शमी अब गेंदबाजी से ज्यादा अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए शमी घंटों जिम में पसीना बहा रहे हैं। शमी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह अपनी पत्नी हसीन जहां से अलग रह रहे हैं और उनकी बेटी अपनी मां के साथ रहती है। वहीं, हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसी कड़ी में हसीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की है, जिस पर फैंस मजे ले रहे हैं।

हसीन जहां और बेटी का दिखा कश्मीरी लुक

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर जो रील शेयर की है, उसमें वह अपनी बेटी के साथ नजर रही हैं। दोनों इस तस्वीर में कश्मीरी लुक में नजर आ रही हैं। वहीं उन्होंने रील के बैकग्राउंड में प्रेमानंद महाराज की कही बात और कैलाश खेर के 'सैयां' गाने को लगाया है। इसी वजह से एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि अब सैयां कहां से आ गया सैयां को तो खो दी हो। वहीं अन्य फैन ने कमेंट में हसीन जहां की खूबसूरती की तारीफ की।

हसीन जहां की पोस्ट पर यूजर्स ने व्यक्त की प्रतिक्रिया (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)
हसीन जहां की पोस्ट पर यूजर्स ने व्यक्त की प्रतिक्रिया (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)

आपको बता दें कि हसीन जहां ने शमी से दूसरी शादी की थी। मोहम्मद शमी हसीन जहां के पहले पति नहीं हैं। हसीन जहां का जन्म कोलकाता के बीरभूम में हुआ था। उन्होंने अपना पूरा बचपन बीरभूम के सिवड़ी में बिताया। हसीन की पहली शादी की बात करें तो उन्होंने अपने बचपन के दोस्त शेख सैफुद्दीन से शादी की थी। शैफुद्दीन एक किराना स्टोर चलाते थे। उनके स्टोर का नाम बाबू स्टोर था। हसीन जहां उस समय उस किराना स्टोर की मालकिन के नाम से मशहूर थीं। हसीन की पहली शादी ज्यादा दिन नहीं चली और उनका तलाक हो गया। शैफुद्दीन से तलाक के बाद उन्होंने मोहम्मद शमी से शादी की थी। हालांकि, अब ये दोनों भी अलग हो चुके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now