लिट्टन दास ने लगाया शतक, ट्रोल हो गए बाबर आजम; सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई क्लास

बाबर आजम को किया गया ट्रोल (Photo Credit - @geosupertv/@BabarArmy258)
बाबर आजम को किया गया ट्रोल (Photo Credit - @geosupertv/@BabarArmy258)

Fans Trolled Babar Azam After Litton Das Century : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में दूसरा टेस्ट मैच जारी है। इस मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से कुछ खास अच्छी बल्लेबाजी नहीं देखने को मिली। पाकिस्तान की टीम जहां अपनी पहली पारी में 274 रन ही बना पाई तो वहीं बांग्लादेश ने भी एक समय 26 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। अगर लिट्टन दास और मेहदी हसन मिराज ने शतकीय साझेदारी ना की होती तो बांग्लादेश 50 रन भी ना बना पाती। लिट्टन दास ने शानदार शतक लगाकर बांग्लादेश को मुश्किल से निकाल लिया। हालांकि उनकी इस पारी के बाद फैंस ट्विटर पर बाबर आजम को ट्रोल करने लगे।

पाकिस्तान के 274 रनों के जवाब में बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा और मात्र 26 रन तक ही 6 विकेट गिर गए। हालांकि निचले क्रम में लिट्टन दास और मेहदी हसन मिराज ने पारी को संभाल लिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की। लिट्टन दास ने दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शानदार शतक लगाया और बांग्लादेश की वापसी करा दी।

बाबर आजम को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल

इसी वजह से फैंस अब बाबर आजम को टार्गेट कर रहे हैं कि वो एक भी शतक इस सीरीज में नहीं लगा पाए हैं। आइए जानते हैं कि किस तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली।

बाबर आजम जैसे खिलाड़ियों के लिए लिट्टन दास एक केस स्टडी की तरह हैं।
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम कभी निराश नहीं करती है।
बाबर आजम सिर्फ नेपाल और जिम्बाब्वे के खिलाफ ही खेलते हैं।
बाबर आजम अब खत्म हो चुके हैं। उनके अपने ही फैंस ने उन्हें खत्म किया है, क्योंकि उनको बहुत ज्यादा हाईप कर दिया गया था।
लिट्टन दास के अंदर थोड़ी बहुत ऋषभ पंत की झलक देखने को मिलती है। वो कई बार काउंटर अटैक करने की कोशिश करते हैं। इसके अलावा जब बांग्लादेश का स्कोर 60/6 था, तब पाकिस्तान की गेंदबाजी लाइन अप ही चेंज हो गई।
कम से कम लिट्टन दास को यह तो पता है कि इस समय किस तरह के पारी की जरूरत है। पिछले मैच में इसी तरह की परिस्थितियों में मोहम्मद रिजवान ने जो किया था वो सबको पता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now