दो साल बाद ठोका टेस्ट शतक, बांग्लादेश के इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान की उम्मीदों पर फेरा पानी

लिट्टन दास ने लगाया शानदार शतक (Photo Credit -@BCBtigers/@Rnawaz31888)
लिट्टन दास ने लगाया शानदार शतक (Photo Credit -@BCBtigers/@Rnawaz31888)

Litton Das Smashed Century Against Pakistan : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में एक समय पाकिस्तान ने अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली थी। उन्होंने मात्र 26 रन तक ही बांग्लादेश के 6 खिलाड़ी आउट कर दिए थे। ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम 50 रन भी नहीं बना पाएगी और उससे पहले ही सिमट जाएगी। हालांकि निचले क्रम में लिट्टन दास ने ऐसा नहीं होने दिया। उन्होंने शानदार शतक लगाकर पाकिस्तान को बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया।

Ad

दरअसल पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 रन ही बना पाई थी। ऐसा लगा कि यह रन काफी कम हैं और बांग्लादेश की टीम बढ़त हासिल कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अपनी पहली पारी में बैटिंग करने उतरी टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा और मात्र 26 रन तक ही 6 विकेट गिर गए। पिछले मैच में जबरदस्त शतक लगाने वाले मुशफिकुर रहीम इस मुकाबले में 3 ही रन बना सके। हालांकि निचले क्रम में लिट्टन दास और मेहदी हसन मिराज ने पारी को संभाल लिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की।

लिट्टन दास और मेहदी हसन मिराज के बीच हुई शानदार साझेदारी

इस दौरान मेहदी हसन मिराज ने 124 गेंद पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 78 रन बनाए। जबकि लिट्टन दास ने शानदार शतक लगा दिया। उन्होंने दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया और बांग्लादेश की वापसी करा दी। उनके इस शतक की वजह से ही पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फिर गया। पाकिस्तान की टीम एक बड़ी बढ़त लेने की फिराक में थी लेकिन लिट्टन दास ने ऐसा नहीं होने दिया। लिट्टन दास ने 228 गेंद पर 13 चौके और 4 छक्के की मदद से 138 रनों की जबरदस्त पारी खेली। वो 9वें विकेट के रूप में आउट हुए। आगा सलमान ने उन्हें अपना शिकार बनाया लेकिन तब तक वो अपना काम कर चुके थे।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम पहला मैच हार चुकी है। इसी वजह से वो इस हर-हाल में इस दूसरे मैच को जीतना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications